हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन: सदन में दूसरे दिन 7 विधेयक पारित - शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन

haryana winter session
haryana winter session

By

Published : Dec 27, 2022, 11:10 AM IST

Updated : Dec 27, 2022, 8:29 PM IST

20:26 December 27

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन की कार्यवाही समाप्त हो गई है.

विधानसभा की आज की कार्यवाही समाप्त हो गई. बुधार सुबह 11 बजे फिर सदन की कार्यवाही शुरू होगी. इसके साथ ही दूसरे दिन 7 विधेयक पारित किए गए.

17:24 December 27

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन में अनुपूरक मांगों को पेश किया जा रहा है.

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में दोनों ध्यानाकर्षण प्रस्ताव को लेकर चर्चा समाप्त हो गई है. अब सदन में 2022-23 की अनुपूरक मांगों को पेश किया जा रहा है.

16:27 December 27

सदन में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में जल्द ही रेशनलआईजेशन कमीशन बनेगा.

रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने वॉकआउट किया था. वहीं, अब विधानसभा में प्रॉपर्टी आईडी को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. रोजगार के मुद्दे पर बहस के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ी घोषणा की है. हरियाणा में भर्तियों के मुद्दे को लेकर रेशनलआईजेशन कमीशन जल्द बनेगा. ये कमीशन सभी विभागों में कितनी कर्मचारियों की जरूरत है उसको मॉनिटर करेगा. उसी के मुताबिक विभागों में भर्तियां की जाएंगी.

15:19 December 27

किरण चौधरी द्वारा रखे गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सदन में जवाब दिया है. सदन में कौशल रोजगार निगम की भर्तियों को लेकर चर्चा जारी है.

किरण चौधरी ने कहा कि कौशल रोजगार निगम द्वारा भर्ती किए जाने वाले युवाओं को आगे भविष्य में बढ़ने का मौका दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्या कौशल रोजगार निगम द्वारा भर्ती किए गए अध्यापकों को रेगुलर किया जाएगा या निकाला जाएगा, इसे सरकार स्पष्ट करे. उन्होंने कहा कि कौशल रोजगार निगम द्वारा की जा रही भर्तियां ठेका प्रथा को बढ़ावा दे रही हैं.

किरण चौधरी द्वारा रखे गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सदन में जवाब दते हुए कहा कि, सभी भर्तियों में पूरी पारदर्शिता है. भर्ती के लिए सभी मापदंड पूरे किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पारदर्शी भर्ती के लिए कौशल रोजगार निगम का गठन किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले ठेकेदारों के जरिए नौकरी दी जाती थी. उन्होंने कहा कि भर्ती के लिए गरीबों के लिए विशेष प्रावधान है.

मूलचंद शर्मा ने कहा कि, ठेका प्रथा पर सरकार ने पूरी तरह रोक लगाई है. विज्ञापन के माध्यम से नौकरी दी जा रही है. नौकरियों की जानकारी निगम पोर्टल पर है. उन्होंने कहा कि दलित और पिछड़ा वर्ग का पूरा सम्मान दिया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 1 लाख कर्मियों में 36,000 पिछड़ा वर्ग, 19,000 दलित शामिल हैं. उन्होंने सदन में कहा कि भ्रष्टाचार को मुख्यमंत्री ने बंद किया है. सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए नीति बनाई है. उन्होंने कहा कि कौशल रोजगार निगम की नीति देश हित में है.

14:40 December 27

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है

तीन दिवसीय हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन के कार्यवाही भोजनावकाश के बाद एक बार फिर से शुरू हो गई है. सदन में कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा है. किरण चौधरी ने कौशल रोजगार निगम द्वारा पूरी भर्तियों को लेकर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव रखा है. किरण चौधरी ने सदन में कहा कि टीजीटी और पीजीटी की भर्तियों में नियमों की अनदेखी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि CET पेपर हर साल लिया जाए.

13:40 December 27

सरकार पंजाबी भाषा को खत्म कर रही है-केहरवाला

टीचर्स भर्ती में पंजाबी भाषा के टीचर्स नहीं-केहरवाला

जेजेपी विधायक जोगीराम ने उठाया मुद्दा सरपंचों की वित्तीय पावर का मुद्दा

वित्तीय पावर 200000 लाख करने का मुद्दा

सरपंचों की वित्तीय पावर 200000 करने करने का मुद्दा

सरपंच की वित्तीय पावर काम करना सही नहीं है-जोगीराम सिहाग

सांसद की ग्राहक है और बढ़ भी रही है-जोगी राम सिहाग

सरपंचों के अधिकार कम किए जा रहे हैं-जोगी राम सिहाग

कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला का आरोप

सरकार पंजाबी भाषा को खत्म कर रही है-केहरवाला

टीचर्स भर्ती में पंजाबी भाषा के टीचर्स नहीं-केहरवाला

1983 पीटीआई को सरकार ने एडजस्ट नहीं किया-केहरवाला

सरपंचों की कम करने की सीमा 2000000 लाख हो-केहरवाला

तहसीलदारों की नियुक्ति सरकार जल्द करें-केहरवाला-केहरवाला

किसानों को रात की जाए दिन में बिजली मिले-केहरवाला

12:53 December 27

SC छात्रों को 2020-21 में छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया

'अगर पोर्टल से ही सरकार चलेगी तो सीएम व मंत्रियों की क्या आवश्यकता'

किरण चौधरी ने पूछा सवाल

अनुसूचित जाति के छात्रों को 2020-21 में छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया है, जिलावार आंकड़ा भी मांगा गया.

शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

2020-21 में 95,052 छात्रों ने अप्लाई किया था

83,800 को जारी कर दी है छात्रवृति

11,200 छात्रों को जारी नहीं की गई, जिसका कारण सही जानकारी पोर्टल पर नही भरी गई है.

इसमे में कुछ के पोर्टल पर प्रपात हो गई है. इनको 7 दिनों में देने को कह दिया गया है.

कई छात्रों के दावे सही नहीं पाए गये हैं, कॉलेजों ने भी सत्यापित नहीं जानकारी की है

नेता विपक्ष ने कहा कि हर जानकारी पर सरकार पोर्टल की बात कहती है,

अगर पोर्टल से ही सरकार चलेगी तो सीएम व मंत्रियों की क्या आवश्यकता है ?

जेजेपी विधायक जोगी राम सिहाग ने शून्य काल में कहा कि अभी अभी पंचायत चुनाव हुए

सरपंच को पावर थी कि वह 20 लाख तक कि विकास के कार्य कर सके, इसे अब घटाकर 2 लाख कर दिया गया

मेरी सरकार से अपील है कि छोटी सरकार की ग्रांट घटाने की बजाय बढ़ाई जाए

ऐसा क्या कारण है कि सरपंचों की पावर घटाई जा रही है

ई-टेंडरिंग से छोटे टेंडर को कोई ठेकेदार लेने नहीं आएगा, जिस तरह से 1 लाख से अधिक काम के लिए ई-टेंडरिंग करवाने का काम किया है.

यह बिल्कुल गलत है, बहुत से काम ऐसे हैं जो टेंडरिंग के अंदर नहीं आते

विधानसभा में शून्यकाल की कार्यवाही जारी

कॉलिंग अटेंशन के 55 मामले आए-ज्ञान चंद गुप्ता

15 मामलों पर हुई सुनवाई-ज्ञान चंद गुप्ता

सरकार की तरफ से आए 15 विधेयक-स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता

पोर्टल पर बताएं अपने मन की बात

हीं सुनी जा रही पोर्टल पर कही गई बात-विपक्ष

अवैध माइनिंग का उठा मामला

माइनिंग का एरिया निर्धारित करने की मांग

सरपंचों की बकाया ग्रांट राशि जारी करने की मांग

12:19 December 27

एक सड़क को नाबार्ड के तहत मंजूरी मिली

सात विधेयक भी किए जाएंगे पेश

बीजेपी विधायक असीम गोयल ने की डचेन मस्कुलर डस्टराफी रोगियों को वित्तीय सहायता का प्रदान करने की मांग.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिया जवाब

इस रोग से पीड़ित बच्चों के इलाज के बारे में जानकारी.

विधायक ने ऐसी रोगियों को पेंशन देने की रखी मांग.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा इस बीमारी के मरीज को 2500 रुपये प्रति महीना देंगे.

सदन में कई मुद्दों पर चर्चा

  • 2 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर होगी चर्चा
  • किरण चौधरी ने दिया है ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
  • कौशल रोजगार निगम के जरिए भर्ती पर चर्चा
  • प्रॉपर्टी आईडी बनाने में हुई गड़बड़ी पर चर्चा
  • सदन में कई अहम बिल भी होंगे पेज
  • 7 विधेयक भी किए जाएंगे पेश

इसराना विधायक बलबीर सिंह ने सड़कों के मुद्दे पर लगाया सवाल

अपनी विधानसभा की कई सड़कों की खराब हालत को लेकर लगाई उप मुख्यमंत्री से गुहार

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिया सवाल का जवाब...

इन सड़कों को ठीक करने के लिए किया जा रहा काम

विधायकों से किया आग्रह जहां कार्पेटिंग करने के लिए समय कम लगता है पहले उसके लिए सड़कें चयनित करें.

चौड़ीकरण में वक्त लगता है और पैसा इसलिए पहले कार्पेटिंग के लिए करें सड़कों का चयन.

कवर्ड डंपिंग सेंटर बनाने की उठी मांग

इसराना विधायक ने उठाया खराब सड़कों का मामला

सड़क मामले पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिया जवाब...

सड़कों की मरम्मत का काम जारी-दुष्यंत चौटाला

विधायकों से संपर्क के लिए अधिकारियों को आदेश दिया गया -दुष्यंत

अधिकारियों से मिलकर सड़के बनवाएं-दुष्यंत

सड़कों के टेंडर लगाने का काम जारी है-दुष्यंत

  • - हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन
  • - प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला ने बताया
  • - इसराना विधानसभा क्षेत्र की 11 सड़कों में से पांच सड़कों का कार्य जारी
  • - एक सड़क टेंडर प्रक्रिया में, दो सड़कें विधायक की 25 करोड़ रूपए की स्कीम के तहत बनेगी
  • - एक सड़क को नाबार्ड के तहत मंजूरी मिली
  • - विधायक सड़कों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजें

सदन में प्रश्नकाल सवाल-जवाब का दौर

विधायक लीलाराम ने उठाया गंदे पानी का मुद्दा

गंदे पानी की निकासी के उचित इंतजाम हो

कांग्रेसी एमएलए बलबीर सिंह का सवाल...

इसराना में सड़कों की दुर्दशा पर सवाल

बार-बार अनुरोध के बाद भी काम नहीं हुआ - बलबीर

डिप्टी सीएम ने बलबीर सिंह को दिया जवाब

पांच सड़कों पर काम चल रहा है - डिप्टी सीएम

अन्य पर विधायक निधि के तहत काम होगा - डिप्टी सीएम

परिवार पहचान पत्रों के सत्यापन का उठा मुद्दा

कालांवाला विधायक शीशपाल सिंह का सवाल

डिप्टी सीएम ने दिया पीपीपी पर जवाब

कालका विधायक ने लगाया रायपुररानी में ब्लड बैंक स्थपित करने का सवाल

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिया सवाल का जवाब, कहा ब्लड बैंक वहां स्थापित नहीं किया जा सकता

उन्होंने इसके लिए डब्यूएचओ की गाइडलाइन का दिया हवाला.

विधायक आफताब अहमद ने किसानों की फसलों की गिरदावरी और मुआवजे का मुद्दा.

साथ ही खेतों में जलभराव को लेकर उठाया सवाल.

कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने लगाया स्कॉलरशिप न मिलने का सवाल.

  • प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा
  • कोई भी पात्र व्यक्ति बीपीएल कार्ड बनवाने से वंचित नहीं रहेगा
  • एडीसी को एफिडेविट देकर कोई भी पात्र व्यक्ति अपनी पात्रता में करवा सकता है परिवर्तन
  • एक मार्च 2022 के बाद 12,46,507 बीपीएल कार्ड जारी किए गए

विधानसभा का प्रश्नकाल समाप्त, शून्यकाल हुआ शुरू

10:46 December 27

सदन में पहले दिन 5 बिल पेश हुए

विधायक प्रमोद विज ने सदन में उठाया कूड़े को लेकर सवाल

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही भी शुरू हो गई है. पानीपत सिटी विधायक प्रमोद विज ने सदन में कूड़े के डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को लेकर और बाद में इधर-उधर फेंकने को लेकर सवाल उठाया. जिसपर शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने सवाल का जवाब दिया.

बता दें कि सदन में पहले दिन 5 बिल पेश हुए थे. सत्र में आज भी हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं. संसद में पहले दिन पक्ष और विपक्ष में जोरदार बहस देखी गई. सत्र के दूसरे दिन सदन में कई मुद्दों पर सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा हो सकता है. सदन की कार्यवाही के दौरान आज कांग्रेस विधायक किरण चौधरी के कौशल रोजगार निगम के जरिए भर्ती को लेकर मंजूर हुए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा होने के भी आसार हैं. इसके साथ ही कांग्रेस विधायकों के प्रॉपर्टी आईडी बनाने में हुई गड़बड़ी पर मंजूर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है.

Last Updated : Dec 27, 2022, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details