चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच दिन भर आरोप प्रत्यारोप का दौर चला. बजट सत्र की शुरूआत प्रश्नकाल से शुरू हुई. जिसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई जिसमें सरकार और विपक्ष में तमाम विधायकों और मंत्रियों ने अपनी बात रखी. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जहां सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने अपनी उपलब्धियों का बखान किया वहीं विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर जताई निराशा
दूसरे दिन के बजट सत्र खत्म होने के बाद नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अभिभाषण पर निराशा जताई. उन्होंने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियां और किसी भी प्रदेश को एक नई दिशा देने वाला होता है, लेकिन हरियाणा की गठबंधन की सरकार इसमें नाकाम रही है. दोनों पार्टियों ने चुनाव के वक्त बहुत बड़ी बड़ी घोषणा की थी, लेकिन उनमें से अब तक एक भी बड़ी घोषणा को शुरू करने की बात नहीं की गई है.
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर गीता भुक्कल ने सरकार पर साधा निशाना
वहीं इस मौके पर कांग्रेस विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के खारिज हुए कॉल अटेंशन मोशन पर निराशा जताई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक्साइज पॉलिसी, महिला अपराध ,दलितों पर बढ़ते अपराध, घोटाला आदि को लेकर महत्वपूर्ण कॉल अटेंशन मोशन लगाए थे, लेकिन उनमें से अधिकतर खारिज कर दिए गए. इस दौरान कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने प्रदेश के करीबन 1000 प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को रोल नंबर नहीं जारी करने पर भी ऐतराज जताया.
भुक्कल ने कहा कि मंगलवार को विधानसभा सत्र के तीसरे दिन नॉन ऑफिशियल डे है. मंगलवार को प्रदेश में बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने नोटिस दिया है. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश में बेसहारा पशुओं और ओवरलोडिंग के कारण बड़ी दुर्घटनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा करेगी.
इसे भी पढ़ें: 'बीजेपी-जेजपी का सिर्फ एक ही कॉमन-मिनिमम प्रोग्राम है, झूठ बोलना और लूट करना'
हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से नई एक्साइज पॉलिसी आने के बाद, इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं गर्म हैं की सरकार ने घर-घर में ठेका खोलने के लिए 1000 रुपए में ऑनलाइन लाइसेंस जारी करने का नियम बना दिया. सोमवार को बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष ने इस मुद्दे को भी उठाया लेकिन बजट सत्र खत्म होने के उपरांत उपमुख्यमंत्री और आबकारी एवं कराधान मंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस पर स्पष्टीकरण दिया.
डिप्टी सीएम ने दिया विपक्ष के प्रत्येक सवाल का जवाब
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया पर एक्साइज पॉलिसी को लेकर आ रही और विपक्ष के हमलों को गैर वाजिब करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक्साइज पॉलिसी में किसी भी तरह का कोई नया बदलाव घर में शराब रखने को लेकर नही किया है . उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहले भी घरों में शराब रखने के लिए परमिट दिए जाते थे, लेकिन इस बार सरकार में इसकी कीमत 500 से बढ़ाकर ₹1000 ऑनलाइन फीस के रूप में की है. घर में शराब किसी सामाजिक समारोह के दौरान इस्तेमाल कर पाएंगे और एक बार लिया गया लाइसेंस 12 घंटे के लिए ही वैध होगा.