चंडीगढ़: कोरोना संक्रमण के बीच हरियाणा में 27 जुलाई से स्कूल खुलने जा रहे हैं. हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से 27 जुलाई से स्कूल खुलने के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया है कि हरियाणा राज्य के सभी स्कूलों में 1 जुलाई से 26 जुलाई, 2020 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. इसके बाद स्कूल 27 जुलाई, 2020 को दोबारा खुलेंगे. ये अवकाश अध्यापकों, प्रशासनिक स्टॉफ के लिए भी लागू रहेगा.
हरियाणा शिक्षा विभाग का स्कूल खोलने का आदेश उस वक्त आया है. जब पूरे देश में 1 जुलाई से अनलॉक 2.0 की शुरुआत हो चुकी है. केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक इस फेज में स्कूल, कॉलेज और किसी भी शिक्षण संस्थान को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. वहीं इसके विपरीत हरियाणा में 27 जुलाई से स्कूल दोबारा खोलने के आदेश दिए गए हैं.