चंडीगढ़: गर्मी की छुट्टियों के बाद 27 जुलाई से एक बार फिर हरियाणा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुल गए हैं. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से अभी भी बच्चों को स्कूल नहीं जाना है, लेकिन इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.
बता दें कि हरियाणा शिक्षा विभाग ने 1 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक गर्मियों की छुट्टियां घोषित की थी.अवकाश के दौरान टीचर और गैर-शैक्षणिक कार्य से जुड़े कर्मचारी भी नहीं आए थे. जिसके बाद सोमवार यानी 27 जुलाई से स्कूल दोबारा खुल गए हैं, लेकिन सिर्फ टीचर्स और गैर-शैक्षणिक कार्य से जुड़े कर्मचारियों का ही आना अनिवार्य है. 27 जुलाई के बाद भी छात्र स्कूलों में नहीं आएंगे.