हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 1 दिसंबर से स्कूलों के समय में बदलाव, जानिए नई समय सारिणी - हरियाणा के स्कूलों की खबर

हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव (School Timings Change in Haryana) कर दिया गया है. एक दिसंबर से नई समय सारिणी लागू हो जायेगी. सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं. आइये आपको बताते हैं नया समय क्या होगा.

हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव
हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव

By

Published : Nov 23, 2022, 5:00 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 11:22 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में स्कूलों का समय बदल (School Timings Change in Haryana) गया है. बदला हुआ समय एक दिसंबर से लागू हो जायेगा. सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. नये आदेश के मुताबिक एकल शिफ्ट और डबल शिफ्ट दोनों की समयसारिणी में बदलाव किया है. एकल शिफ्ट के स्कूलों का समय सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 बजे तक तय किया गया है. वहीं डबल शिफ्ट में पहली शिफ्ट का समय सबुह 7:55 से दोपहर 12:30 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:40 से शाम 5:15 तक रखा गया है.

शिक्षा विभाग ने ये फैसला ठंड को देखते हुए किया है. शिक्षा विभाग के इस फैसले से हरियाणा प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 40 लाख बच्चों को राहत मिलेगी. इनमें सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 20 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हैं. स्कूलों के समय में ये बदलाव हर साल की तरह किया गया है. ठंड बढ़ने से बीमारियां और ठंड लगने का अंदेशा रहता है, इसी को देखते हुए शिक्षा विभाग हर साल समय में जरूरी बदलाव करता है.

हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव.

हरियाणा में बहुत से ऐसे स्कूल हैं, जो दो सत्रों में लगते हैं, उनका समय भी बदला गया है. अब एक दिसंबर से पूरे प्रदेश के राजकीय स्कूलों में शीतकालीन समय सारणी का इस्तेमाल किया जाएगा.

Last Updated : Nov 23, 2022, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details