चंडीगढ़:बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली सरकार (Delhi pollution) के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में प्रदूषण के कारण सभी सरकारी व निजी स्कूल 17 नवंबर तक बंद करने का (haryana school closed due to pollution) आदेश दिया है. इसके अलावा निर्माण गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है. रविवार को ये आदेश जारी कर दिए गए हैं.
दीपावली के बाद दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में वायु प्रदूषण से बुरा हाल है. बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली सरकार पहले ही स्कूल बंद करने का फैसला ले चुकी है. दिल्ली में एक सप्ताह तक स्कूल बंद रहेंगे. अब हरियाणा सरकार ने लोगों व बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह अहम फैसला लिया है. प्रदूषण के कारण एनसीआर में हालत बदतर हो रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी एक सप्ताह तक हालत ऐसे ही रहेंगे. मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद हरियाणा सरकार ने ये आदेश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में जान का दुश्मन बन गया प्रदूषण, सांस की परेशानी से अस्पतालों में पहुंच रहे मरीज