चंडीगढ़:चंडीगढ़ सेक्टर 18 की गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एससी-एसटी शिक्षिका द्वारा स्कूल प्रिंसिपल पर लगाए गंभीर आरोप का मुद्दा गरमाता जा रहा है. इससे पहले महिला शिक्षिका द्वारा अपने समुदाय के नेताओं द्वारा एजुकेशन विभाग पहुंचकर शिक्षा विभाग के डायरेक्टर से इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कहा था. दलित शिक्षिका के समर्थन में आए एससी और एसटी समुदाय के नेताओं ने मंगलवार को प्रिंसिपल को दो दिनों के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की है.
चंडीगढ़ शेड्यूल कास्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने मंगलवार को एक बार फिर प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष भगतराज दिसावर के नेतृत्व में चंडीगढ़ शेड्यूल कास्ट समाज का एक प्रतिनिधिमंडल डीएसई हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ से भी मिल चुका है. एसोसिएशन ने राज बाला पर एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.
पढ़ें:हरियाणा के कर्मचारियों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, इन मागों को लेकर करेंगे प्रदर्शन
एसोसिएशन ने की गिरफ्तारी की मांग: मामले में पीड़ित टीचर स्कूल में 26 और 27 जनवरी की सीसीटीवी फुटेज को प्रिजर्व करने की भी मांग कर चुकी है. अध्यक्ष ओ पी चोपड़ा ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी जातीय भेदभाव जारी है, लेकिन अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम डॉक्टर अंबेडकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 2 दिन तक प्रिंसिपल की गिरफ्तारी का इंतजार करेंगे. इसके बाद यू टी सचिवालय व पुलिस हेड क्वार्टर का घेराव करेंगे. यूनियन ने चेतावनी दी है कि जब तक प्रिंसिपल के खिलाफ SC उत्पीड़न एक्ट के तहत केस दर्ज नहीं होता और उसे हरियाणा वापस रिपेट्रिएट नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
गणतंत्र दिवस के दिन की है घटना: बता दें कि यह मामला गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान का है. दलित शिक्षिका का आरोप था कि 26 जनवरी को कुछ तकनीकी खराबी के चलते म्यूजिक सिस्टम अच्छे से काम नहीं कर रहा था. जिसके कारण बच्चों द्वारा दी जा रही प्रस्तुति में कुछ गड़बड़ हो गई. इसके बावजूद कार्यक्रम जैसे तैसे पूरा किया गया. शिक्षिका का आरोप है कि इसके बाद जब प्रिंसिपल स्टेज पर आईं, तो उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उन्हें कार्यक्रम में प्रबंध सही नहीं लगे.