चंडीगढ़:पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और टीवी अभिनेत्री मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता, फिल्म अभिनेत्री युविका चौधरी ने SC कास्ट पर जातिसूचक टिप्पणी की थी. इस मामले में शुक्रवार को हिसार कोर्ट में एसपी क्राइम पंचकूला सुरेश कुमार ने शपथ पत्र को पेश किया. शपथ पत्र में कोर्ट को बताया है कि हिसार कोर्ट के नोटिस के बाद एडीजीपी क्राइम के विशेष आदेश 7 मार्च 2023 के मार्फत दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कल्सन द्वारा इन सभी सेलिब्रिटी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. तीनों मामलों की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है.
SIT को क्राइम ब्रांच के डीआईजी हामिद अख्तर लीड करेंगे. इसमें उनके साथ एएसपी अमित दहिया, इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार और डीएसपी ललित कुमार भी शामिल होंगे. शपथ पत्र में कहा गया है क्योंकि एसआईटी के अध्यक्ष आईपीएस हामिद अख्तर कर्नाटक चुनाव में ऑब्ज़र्वर के तौर पर डेप्यूट किए गए हैं. इसलिए मामले की अंतिम जांच रिपोर्ट पेश करने में देरी हो रही है. विभाग द्वारा मामले में जानबूझकर देरी नहीं की जा रही है. वहीं, इस मामले में वीडियो की जांच सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी कर रही है. जिसकी वजह से रिपोर्ट पेश करने में देरी हो रही है. इसकी रिपोर्ट अभी क्राइम ब्रांच को भी नहीं मिली है.
शुक्रवार को इस मामले में अदालत में क्राइम ब्रांच एसपी सुरेश कुमार द्वारा पेश किए शिकायत पत्र का शिकायतकर्ता और एडवोकेट ने विरोध किया किया. उन्होंने कहा कि इस मामले को दर्ज हुए दो साल का समय बीत चुका है. किसी भी फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट दो या तीन महीने के अंदर पुलिस को या फिर कोर्ट को सौंप दी जाती है. लेकिन मामले सेलिब्रिटी के खिलाफ है तो उनको फायदा दिया जा रहा है. जानबूझकर इस मामले में देरी की जा रही है.