चंडीगढ़: सावन का पावन महीना (Sawan Ka mahina) चल रहा है. इस महीने श्रद्धालु शिव भक्ति में डूबे नजर आते हैं. खासकर सावन का सोमवार भक्तों के लिए काभी महत्वपूर्ण होता है. शिवालयों में तो भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है, लेकिन कभी आपने सोचा है कि शिव मंदिर में हमेशा शिव की प्रतिमा के सामने नंदी क्यों होते हैं और लोग नंदी के कान में मनोकामना क्यों मांगते हैं, अगर नहीं पता तो चलिए हम आपको इसके पीछे की रोचक कहानी (Lord Shiva Interesting Story) बताते हैं.
शिव मंदिर में शिव प्रतिमा के सामने नंदी की प्रतिमा देख आपके मन में सवाल उठता होगा की आखिर शिवालय में नंदी का विराजित होना जरूरी क्यों है?बताया जाता है कि ये एक परंपरा है जो कि एक मान्यता पर आधारित है. पौराणिक कहानी के मुताबिक श्रीलाद मुनि ने ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए तप में जीने का फैसला किया था. इससे वंश सामाप्त होता हुआ देख उनके पिता ने भगवान शिव को तप कर खुश किया और पुत्र का वरदान मांगा. भगवान शिव ने खुश होकर श्रीलाद के पुत्र रूप में प्रकट होने के वरदान दिया. कुछ समय बाद भूमि जोतते वक्त श्रीलाद को एक बालक मिला. जिसका नाम उन्होंने नंदी रखा.