चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शनिवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत में पहली बार हरियाणा विधानसभा में किसी अन्य देश का प्रतिनिधिमंडल संसदीय कार्य प्रणाली की चर्चा के लिए आ रहा है. ये प्रतिनिधिमंडल सासकेच्वान प्रांत कनाडा से आ रहा है. इसमें सासकेच्वान प्रांत के विधानसभा अध्यक्ष और छह विधायक शामिल रहेंगे जो 9 अप्रैल को हरियाणा आएंगे.
ये विदेशी प्रतिनिधिमंडल हरियाणा विधानसभा और यहां की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा करेंगे. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने दावा किया कि देश में ऐसा पहली बार होगा कि जब किसी राज्य की विधानसभा में दूसरे देश के राज्य की विधानसभा का प्रतिनिधिमंडल कार्यप्रणाली पर चर्चा के लिए आएगा. ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि अगस्त 2022 में कनाडा में हेलिप्क्स के अंदर कॉमवेल्थ पार्लिमेंट की कॉन्फ्रेंस हुई थी. जिसमें सासकेच्वान प्रांत कनाडा के प्रतिनिधि भी आए थे.
उनकी तरफ से उस वक्त एक प्रोपजल आया था कि हरियाणा और सासकेच्वान विधानसभा के बीच तालमेल बनाया जाए. उन्होंने कहा कि वो हरियाणा विधानसभा की कार्यप्रणाली को जानने के लिए हरियाणा आना चाहते हैं. जिसके बाद हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पत्र के माध्यम से उन्हें हरियाणा आने का आमंत्रण दिया. अब 9 अप्रैल को उनकी विधानसभा का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा आएगा.