हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कनाडा के सासकेच्वान प्रांत विधानसभा के प्रतिनिधिमंडल का हरियाणा दौरा, इन मुद्दों पर होगी चर्चा - सासकेच्वान प्रांत कनाडा

कनाडा के सासकेच्वान प्रांत विधानसभा का प्रतिनिधिमंडल 9 अप्रैल को हरियाणा आएगा. इसमें सासकेच्वान प्रांत के विधानसभा अध्यक्ष और छह विधायक शामिल रहेंगे जो 13 अप्रैल तक हरियाणा में रहेंगे.

haryana assembly speaker gyanchand gupta
haryana assembly speaker gyanchand gupta

By

Published : Apr 8, 2023, 5:01 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शनिवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत में पहली बार हरियाणा विधानसभा में किसी अन्य देश का प्रतिनिधिमंडल संसदीय कार्य प्रणाली की चर्चा के लिए आ रहा है. ये प्रतिनिधिमंडल सासकेच्वान प्रांत कनाडा से आ रहा है. इसमें सासकेच्वान प्रांत के विधानसभा अध्यक्ष और छह विधायक शामिल रहेंगे जो 9 अप्रैल को हरियाणा आएंगे.

ये विदेशी प्रतिनिधिमंडल हरियाणा विधानसभा और यहां की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा करेंगे. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने दावा किया कि देश में ऐसा पहली बार होगा कि जब किसी राज्य की विधानसभा में दूसरे देश के राज्य की विधानसभा का प्रतिनिधिमंडल कार्यप्रणाली पर चर्चा के लिए आएगा. ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि अगस्त 2022 में कनाडा में हेलिप्क्स के अंदर कॉमवेल्थ पार्लिमेंट की कॉन्फ्रेंस हुई थी. जिसमें सासकेच्वान प्रांत कनाडा के प्रतिनिधि भी आए थे.

उनकी तरफ से उस वक्त एक प्रोपजल आया था कि हरियाणा और सासकेच्वान विधानसभा के बीच तालमेल बनाया जाए. उन्होंने कहा कि वो हरियाणा विधानसभा की कार्यप्रणाली को जानने के लिए हरियाणा आना चाहते हैं. जिसके बाद हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पत्र के माध्यम से उन्हें हरियाणा आने का आमंत्रण दिया. अब 9 अप्रैल को उनकी विधानसभा का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा आएगा.

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इसका उद्देश्य है कि हमारे जो हमारा अनुभव है और संसदीय कार्य प्रणाली है. उसका उनके साथ आदान प्रदान किया जाएगा. इसके साथ हरियाणा सरकार के साथ उनके कई कार्यक्रम होंगे. ये प्रतिनिधिमंडल 9 अप्रैल से लेकर 13 अप्रैल तक हरियाणा दौरे पर रहेगा. ये शिष्टमंडल 11 से 13 अप्रैल को यहां की संस्कृति कृषि और शिक्षा के संबंध में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेगा.

ये भी पढ़ें- LSE स्टूडेंट करण कटारिया के घरवालों से मिले सीएम मनोहर लाल, वीडियो कॉल कर छात्र को दिया मदद का भरोसा

जिसमें खासतौर पर कृषि क्षेत्र और शिक्षा के क्षेत्र को लेकर भी विस्तार से चर्चा होगी. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इससे पहले भी इस प्रांत के साथ हरियाणा सरकार ने एक एमओयू साइन किया था. उनके प्रांत में दालों की प्रोडक्शन सबसे ज्यादा होती है और उसी संबंध में एमओयू हुआ था. गुप्ता ने कहा कि 10 अप्रैल का कार्यक्रम हरियाणा निवास में होगा. उन्होंने कहा कि वैसे यह प्रतिनिधिमंडल 9 अप्रैल को आएगा और 14 अप्रैल को वापस जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details