चंडीगढ़: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहा है. जिसे लेकर हरियाणा सरकार ने सर्व कर्माचारी संघ हरियाणा को मंगलवार को बैठक के लिए आमंत्रित (Sarva karmchari sangh Haryana meeting) किया है. ये बैठक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित की जाएगी.
बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग, वन एवं वन प्राणी विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वित्त विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और उच्चतर शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामान्य प्रशासन व प्रशासकीय सुधार निगम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को भी बुलाया गया है. बता दें कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा 20 नवंबर को भेजे गए मांग पत्र और 22 नवंबर को पीटीआई सहित अन्य विभागों से बर्खास्त एवं छंटनी ग्रस्त कर्मचारियों की एडजस्टमेंट व बहाली का मुख्यमंत्री को भेजे गए मांग पत्र को सभी विभागाध्यक्षों को भेज कर मांगों के संदर्भ में रिपोर्ट मंगवा ली गई है.
हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ की मांगें
- पुरानी पेंशन बहाली
- विभिन्न पद नामों से वर्षों से कार्यरत अनुबंध कर्मचारियों को पक्का करने की पॉलिसी बनाने
- पक्का होने तक समान काम-समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने
- शोषण एवं भ्रष्टाचार पर आधारित ठेका प्रथा समाप्त करने
- खाली पड़े लाखों पदों को पक्की भर्ती से भर बेरोजगारों को रोजगार देने
- लिपिक को पे-मैट्रिक्स लेवल-6 में 35 हजार 400 वेतन और पेंशनर्स को पंजाब एवं हरियाणा की तर्ज पर पेंशन बढ़ोत्तरी करने
- 18 महीने के डीए के एरियर का भुगतान
- एचआरए के स्लैब में बदलाव करने
- जनवरी,2020 व जून 2021 के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की लीव एनकेशमेंट व ग्रेच्यूटी को रिवाइज करने
- ग्रुप डी से ग्रुप सी में पदोन्नति में लगाई गई पांच साल की शर्त को हटाकर दो साल करने
- ग्रुप डी से ग्रुप सी में पदोन्नति का कोटा 20 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने