चंडीगढ़:ई टेंडरिंग और राइट-टू-रिकॉल जैसी कई मांगों को लेकर विरोध कर रहे सरपंचों ने 17 मार्च को विधानसभा के घेराव का ऐलान कर रखा है. ऐसे में सरकार उनको मनाने के लिए फिर से प्रयास तेज कर रही है. इसी के तहत सरपंचों को एक बार फिर चंडीगढ़ में बैठक के लिए बुलाया गया है. बैठक का समय अभी तय नहीं हुआ है लेकिन आज अधिकारियों और सरपंचों की बैठक होनी तय मानी जा रही है.
माना जा रहा है कि आज की बैठक में मुख्यमंत्री के साथ पिछले दो दौर की बैठकों में जिन बातों को लेकर दोनों पक्षों में सहमति बनी थी उसी पर चर्चा को आगे बढ़ाया जायेगा. खबर है कि 10 मार्च को हुई बैठकों में सरपंचों को 2 लाख की जगह 5 लाख तक के काम करवाने की छूट देने के प्वाइंट पर सहमति बन गई थी. इसके अलावा सरपंचों को 5 हजार मासिक भत्ता दिए जाने की मांग पर भी सरकार सहमत हो गई थी. हालांकि इसकी किसी ने अधिकारिक पुष्टि नहीं की थी.
ये भी पढ़ें-ई टेंडरिंग पर बेनतीजा रही बैठक, 17 मार्च को हरियाणा विधानसभा का घेराव करेंगे सरपंच