हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उड़ रही हैं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, सोशल मीडिया में शेयर किया वीडियो, मच गया धमाल - sapna choudhary dance

Sapna Choudhary : सपना चौधरी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और छाई रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसे देखकर उनके फैन्स खूब झूम रहे हैं.

Sapna Choudhary  dance video haryanvi song sapna viral video haryana aale gaana Sapna New Song
सपना चौधरी का डांस

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 13, 2023, 5:55 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी को शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा. सपना चौधरी अपने बेहतरीन डांस और आवाज़ के दम पर हरियाणा ही नहीं पूरे देश में काफी ज्यादा फेमस है. उत्तर प्रदेश हो, बिहार हो या फिर मध्यप्रदेश, सपना चौधरी के चाहने वालों की तादाद कम नहीं है. जहां कहीं भी उनका प्रोग्राम होता है, वहां हज़ारों की तादाद में भीड़ जुटती है.

सोशल मीडिया पर सपना एक्टिव :हरियाणवी डांसर सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सपना चौधरी के 5.5 मिलियन फॉलोवर्स है. सपना चौधरी अपनी अदाओं और डांस से अपने फैन्स के दिलों पर राज़ करती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का एक डांस वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.

सूट-सलवार नहीं, कैजुअल लुक में सपना चौधरी :इस वीडियो में देसी क्वीन सपना चौधरी कैजुअल लुक में नज़र आ रही है. वैसे तो सपना चौधरी के सूट-सलवार वाले वीडियो ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाते रहते हैं, लेकिन कैजुअल ड्रेस पहने इस वीडियो पर भी सपना चौधरी के फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. अभी तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके वीडियो को 25,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

सपना चौधरी के दीवाने लुटा रहे जमकर प्यार :सपना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'जो जी कहवे वो करा करे, ओर हरियाणा आले नूए उड़ा करे'. डांसर सपना चौधरी वीडियो में हरियाणवी सॉन्ग 'हरियाणा आले' पर जमकर झूमती नज़र आ रही हैं. सपना चौधरी के झटकदार डांस वीडियोज़ को देखकर फैन्स कमेंट बॉक्स में दिल के खूब सारे सिंबल बनाकर उनके लिए अपना प्यार दिखा रहे हैं और खूब झूम रहे हैं.

ये भी पढ़ें :2 दिन पहले रिलीज हुए सपना चौधरी के गाने ने YouTube पर मचाया कहर, आपने देखा क्या?

ये भी पढ़ें :हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नया गाना 'गंगू की जलेबी' रिलीज, यहां देखिए 'ठुमका क्वीन' का नया अवतार

ये भी पढ़ें :सपना चौधरी 'घूम-घूम' देखना चाहवै सारा हरियाणा, सोशल मीडिया पर छाया नया गाना, मिल चुके 1 लाख 32 हजार से ज्यादा व्यूज

ABOUT THE AUTHOR

...view details