हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

VIDEO: सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना रिलीज, वेस्टर्न लुक में ढा रहीं कहर - सपना चौधरी नया गाना

सपना चौधरी का नया गाना 'बांगरो' (sapna choudhary Bangro Song) हाल ही में रिलीज हुआ है. सपना चौधरी के इस गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इस गाने में सपना का अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है.

sapna choudhary dance latest video
सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना रिलीज, वेस्टर्न लुक में ढा रहीं कहर

By

Published : Jul 18, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 5:23 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी (sapna choudhary Bangro Song)अपनी अदाओं और डांस के दम पर पूरे देश में जानी जाती हैं. सपना चौधरी के डांस के दिवाने हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में हैं. सपना (Sapna Chaudhary) ने फिलहाल, स्टेज शो से दूरी बनाई हुई है, लेकिन वो लगातार म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं.

अब सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना बांगरो (Haryanvi Song Bangro) रिलीज हुआ है. इस गाने में आपको सपना चौधरी का अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा. गाने में नौकरानी से बांगरो बनकर सपना की अदा देखने लायक है. गाने में सपना देसी और वेस्टर्न दोनों लुक में दिखाई दे रही हैं. गाने में सपना वेस्टर्न और देसी, दोनों लुक में दिखाई दे रही हैं. दोनों ही अंदाज में सपना बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. सपना के बाकी गानों की तरह ये गाना भी खूब तहलका मचा रहा है.

ये भी पढ़िए:लोगों को खूब पसंद आ रहा सपना चौधरी का नया वीडियो, क्या आपने भी देखा?

16 जुलाई को रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 1,454,528 व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के बोल आनंद पांचाल ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक जीआर म्यूजिक का है. वीडियो क्रेडिट फरिश्ता का है और एडिटर राज कुमार हैं. गौरतलब है कि हाल ही में सपना चौधरी के कई गाने रिलीज हुए हैं. उनका गाना 'घूंघरू', 'बलम ऑल्टो' और 'छम्मक छल्लो' को भी लोगों का काफी प्यार मिला है.

ये भी पढ़िए:घूंघट की आड़ से सपना चौधरी के 'गजबन' डांस ने लूट लिया फैंस का दिल, अब तक 250M व्यूज

Last Updated : Jul 18, 2021, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details