चंडीगढ़:हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी (sapna choudhary Bangro Song)अपनी अदाओं और डांस के दम पर पूरे देश में जानी जाती हैं. सपना चौधरी के डांस के दिवाने हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में हैं. सपना (Sapna Chaudhary) ने फिलहाल, स्टेज शो से दूरी बनाई हुई है, लेकिन वो लगातार म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं.
अब सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना बांगरो (Haryanvi Song Bangro) रिलीज हुआ है. इस गाने में आपको सपना चौधरी का अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा. गाने में नौकरानी से बांगरो बनकर सपना की अदा देखने लायक है. गाने में सपना देसी और वेस्टर्न दोनों लुक में दिखाई दे रही हैं. गाने में सपना वेस्टर्न और देसी, दोनों लुक में दिखाई दे रही हैं. दोनों ही अंदाज में सपना बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. सपना के बाकी गानों की तरह ये गाना भी खूब तहलका मचा रहा है.