हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

2 दिन पहले रिलीज हुए सपना चौधरी के गाने ने YouTube पर मचाया कहर, आपने देखा क्या? - सपना चौधरी की खबर

Sapna Choudhary New Song Teri Gypsy: हरियाणाणवी संगीत जगत में सपना चौधरी का जलवा बरकार है. सपना का गाना आता है और छा जाता है. दो दिन पहले सपना चौधरी का एक नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ. महज 24 घंटे में ही इस गाने ने झंडे गाड़ दिए.

Sapna Choudhary New Song Teri Gypsy
Sapna Choudhary New Song Teri Gypsy

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 7, 2023, 5:36 PM IST

चंडीगढ़:सपना चौधरी हरियाणवी संगीत जगह की सरताज हैं. उनके गानों की दीवानगी आज भी उनके चाहने वालों के सिर चढ़कर बोलती है. सपना के चाहने वाले उनके नये गाने का इंतजार करते हैं. दो दिन पहले सपना चौधरी का नया गाना रिलीज हुआ. रिलीज के बाद महज 24 घंटे में ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा. दो दिन में ही साढे तीन मिलियन से ज्यादा व्यूज इस गाने को मिल चुके हैं.

सपना चौधरी के नये गाने का नाम है Teri Gypsy. गाने में सपना अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आ रही है. गाना दो दिन पहले ही रिलीज हुआ है. अभी तक इसे 3.4 मिलियन लोग देख चुके हैं. गाने को गाया है मशहूर हरियाणवी गायिका रुचिका जांगीड़ ने. इस गाने में सपना के साथ विवेक राघव ने परफार्म किया है. सपना चौधरी के फैन इस गाने पर जमकर पॉजिटिव रिव्यू दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी और रेणुका पंवार के इस गाने ने मचाया तहलका, 500+ मिलियन व्यूज

सपना चौधरी ने अपने डांस और गानों से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को बुलंदियों तक पहुंचाया है. मशहूर टीवी सीरियल बिग बॉस में जाने के बाद सपना की शोहरत आसमान पर पहुंच गई. सपना के कई गाने यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गानों में शामिल है. सपना के गानों का उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतजार करते हैं.

सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी के 5.5 मिलियन फॉलोअर हैं. सपना लगातार इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके वीडियो को लाखों और मिलियन में Views मिलते हैं. अपने नये गाने Gypsy का ट्रेलर भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-सपना चौधरी का ये गाना 6 साल से मचा रहा है गदर ! YouTube पर 339 मिलियन Views, आपने देखा क्या?

ABOUT THE AUTHOR

...view details