चंडीगढ़: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे (Taliban occupied Afghanistan) के बाद से वहां हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. वहां के लोग बड़ी संख्या में देश से पलायन करने के लिए एयरपोर्ट के बाहर डेरा डाले बैठे हैं. हर जगह तालिबानियों के आतंक और तानाशाही की चर्चा है. रोजाना वहां से रोंगटे खड़े करने और दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. शरिया कानून की आड़ में महिलाओं पर जुल्म की हकीत भी किसी से छुपी नहीं है.
सपना चौधरी 'हिंदुस्तान म्ह लागू करवावेगी कानून तालिबान का' - Taliban occupied Afghanistan
अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान (Taliban occupied Afghanistan) के आतंक का खौफ बाकी देशों में भी दिखाई दे रहा है. इस बीच सपना चौधरी के फैन्स को भी ये डर सता रहा है कि वो कहीं हिंदुस्तान में तालिबान का कानून (Taliban law in Hindustan) ना लागू करवा दे.
इस बीच हरियाणवी स्टार कलाकार सपना चौधरी (Sapna Choudhary Haryanvi Actress) के फैन्स को भी ये डर सता रहा है कि यहीं वो हिंदुस्तान में तालिबान का कानून (Taliban law in Hindustan) का लागू करवा दे. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का एक गाना (Sapna Choudhary Taliban Song) खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में सपना चौधरी टीचर की भूमिका निभा रही हैं. वो बच्चों को तालिबान के ऊपर रिसर्च करने को कहती हैं.
जिसके बाद उनके छात्र बात करते हैं कि वो कहीं हिंदुस्तान और हरियाणा में भी कहीं तालिबान का कानून लागू ना करवा दे. ये गाना अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गाने का टाइटल तालिबान के नाम से हैं. इस गाने को सिंगर अमित ढुल ने गाया है. सपना चौधरी इस गाने के लीड रोल में हैं. अभी तक साढ़े 56 लाख से ज्यादा लोगों ने इस गाने को देखा है. ये गाना तेजी से पॉपुलर भी हो रहा है.