हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Sapna Chaudhary का गाना 'घुंघरू' हुआ हिट, Youtube पर 24 लाख से ज्यादा व्यूज - सपना चौधरी हिंदी न्यूज

सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) पर हाल ही में फिल्माया नया गाना यूट्यूब पर लोगों की पहली पसंद बन चुका है. इस गाने को सिर्फ 77 दिनों में ही यूट्यूब पर इस गाने को 24 मिलियन लोगों ने देख लिया है.

Sapna Chaudhary song ghungroo
Sapna Chaudhary का गाना 'घुंघरू' हुआ हिट

By

Published : Jul 7, 2021, 2:15 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नया गाना 'घुंगरू' (Sapna Chaudhary Ghungroo song) इन दिनों जमकर धमाल मचा रहा है. 'घुंगरू' गाना इन दिनों लोगों की पहली पसंद बना हुआ है और इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले दो महीने में 'घुंगरू' गाना चौबीस मिलियन व्यूज (Twenty four million views) हो चुके हैं

हरियाणवी डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी इस गाने में विवेक राघव के साथ डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. 'घुंगरू' गाने को यूके हरियाणवी ने आवाज दी है. यह गाना सपना चौधरी, विवेक राघव पर फिल्माया गया है. इस गाने को अमीन बारोडी ने लिखा है.

इस गाने में सपना एक दम ट्रेडिशनल अवतार में दिख रही हैं. रेड कलर का लहंगा पहने वह खूब सजीधजी हैं. वीडियो में उनके लटके-झटके भी मस्त हैं. इस वीडियो में सपना के ट्रेडिशनल लुक की जितनी भी तारीफ की जाए कम है.

ये पढ़ें-Sapna Chaudhary के इस गाने ने मचा दिया धमाल, यूट्यूब पर 43 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज

घाघरे में जोरदार डांस करते हुए लटके- झटके मारती हुईं अपने फैंस के दिलों पर छूरियां चला रही हैं. वहीं फैंस उनके इस वीडियो पर काफी रिएक्शन भी दे रहे हैं. आपको बता दें कि सपना चौधरी अपने डांस मूव्स की वजह से करोड़ों की फैन फॉलोविंग बना चुकी हैं. इनके फैन हरियाणा, यूपी, राजस्थान समेत पूरे हिंदी भाषी क्षेत्र में हैं.

ये भी पढ़िए:सपना चौधरी के इस नए गाने ने फिर ढाया कहर, आपने देखा कि नहीं

हाल ही में उनका गाना 'घागरा' भी तीस मिलियन व्यूज (Thirty million views) व्यूज पार कर चुका है. वहीं शॉर्ट वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स भी घागरे गाने की वीडियोज बना रहे हैं. जिन पर उन्हें भी लाखों व्यूज मिल रहे हैं. घागरा गाना हरियाणा और राजस्थान की पृष्ठ भूमि से ज्यादा मेल खा रहा है. ऐसे में राजस्थान के फैंस में भी ये गाना काफी हिट हुआ है.

ये भी पढ़िए:हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में Renuka Panwar मचा रही है धमाल, एक हफ्ते में दिए 6 हिट गाने

ABOUT THE AUTHOR

...view details