चंडीगढ़/रीवा:हरियाणा की सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) की एक कार्यक्रम के दौरान शनिवार रात अचानक तबीयत खराब हो गई. पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें मध्य प्रदेश के रीवा के अस्पताल में भर्ती किया गया. इलाज के बाद उन्हें होटल भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि 30 मिनट तक उनका उपचार चला. मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर बघेलान के ज्वेलरी व्यवसायियों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने हरियाणवी डांसर सपना चौधरी सतना आई थीं.
ये कार्यक्रम रात 8 बजे से लेकर रात करीब 12 बजे तक चला. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बीच में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. डाक्टरों के उपचार करने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, इसके बाद वह होटल के लिए रवाना हो गईं. फिलहाल वे पूरी तरह स्वस्थ हैं. अस्पताल से निकलने के बाद सपना चौधरी ने रविवार सुबह 9 बजे तक आराम किया. तबीयत में सुधार होने के बाद फिर वे सतना होते हुए बाइरोड खजुराहो के लिए रवाना हो गईं.