चंडीगढ़:लाखों दिलों की धड़कन 'हरियाणा की क्वीन' के नाम से दुनिया भर में अपने नाम कर चुकी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Birthday) 31 साल की हो गई हैं. अपनी मेहनत की वजह से सपना सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं. उन्होंने अपने दम पर हरियाणवी स्टेज डांसर से बॉलीवुड एक्ट्रेस तक का सफर तय किया है. उनके डांस शोज इतने जबरदस्त होते हैं कि बॉलीवुड एक्टर्स भी उनके आगे फीके नजर आते हैं. अपने ठुमकों से लोगों के दिलों में राज करने वाली सपना के फैंस आज खास अंदाज से उनका बर्थडे मना रहे हैं.
सपना ने अपने करियर की शुरुआत एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी. सपना चौधरी शुरुआत में हरियाणा और आस-पास के राज्यों में रागनी कंपीटिशन में रागनी पार्टियों के साथ हिस्सा लेती थी. उसके बाद उन्होंने स्टेज डांस करना शुरू किया, और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. बता दें कि सपना चौधरी 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इतनी ही नहीं बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी उन्होंने अपने डांस का जलवा बिखेरा है.
Image source: Instagram @itssapnachoudhary ये पढे़ं-भैंस को नहलाते हुए सपना चौधरी का ये वीडियो देखा क्या?
कुछ समय पहले सपना चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बातें साझा की थीं. सपना कहन है कि मेहनत हर काम के पीछे होती है. मेरा मानना है कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप काम छोटा कर रहे हैं या बड़ा. फर्क इस बात से पड़ता है कि आप अपने काम को कितनी लगन से कर रहे हैं. मेरी कभी मशहूर होने की चाह नहीं थी. मैं सिर्फ सुबह से शाम तक काम करती थी ताकि पैसे मिल सकें और घर की मदद हो पाए. मैंने हमेशा अपने काम को पूरी शिद्दत से किया है. मैं जब भी स्टेज पर गई तो मैंने ये सोचा कि ये मेरा आखिरी शो है. बस यही है इसके बाद कुछ नहीं है. जब आप ये सोचकर काम करते हो तो आपके अंदर एक नई ऊर्जा आ जाती है और वो काम अपने आप अच्छा हो जाता है.
सपना ने बताया कि जब उन्होंने शुरुआत की थी उस वक्त पूरे नॉर्थ इंडिया में महिलाएं शो देखने नहीं आया करती थी. सिर्फ पुरुष आया करते थे वो भी ये सोचकर कि ये अलग तरीके का शो है. तब हर चीज शो की फीमेल लीड को देखनी होती थी. वो डांस भी करेगी, गाएगी भी और फिर बाद में गालियां भी सुनेगी. वो चीज हमें हैंडल करनी पड़ती थी. तब हमें इसे भी पॉजिटिव वे में लेना पड़ता था कि चलिए छोड़िए ये हमारा ही काम है. आज ऐसा नहीं है. आज काफी बदलाव आया है. आज शो में बच्चे भी आते हैं. बूढ़े और महिलाएं भी आती हैं.
ये पढ़ें-कैसा था सपना चौधरी का हरियाणा से 'मायानगरी' तक का सफर? जानिए उन्हीं की जुबानी