चंडीगढ़:कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में चंडीगढ़ की सबसे बड़ी मंडी सेक्टर 26 में सैनिटाइजिंग टनल लगाया गया है. जिससे चंद सेकेंड में लोग सैनिटाइज हो रहे हैं.
बता दें कि चंडीगढ़ की सबसे बड़ी मंडी सेक्टर 26 में है. जहां काफी भीड़ रहती है. लॉकडाउन के बाद भी इस मंडी में भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में मंडी में कोरोना वायरस ना फैले इसके लिए प्रशासन की ओर से कई तरह के कदम उठाए गए हैं.
सब्जी मंडी में लगाया गया सैनिटाइजिंग टनल मंडी के बाहर डॉक्टरों की टीम तैनात है. जो वहां पर हर आने-जाने वाले लोगों का बॉडी टेंपरेचर और कोरोना के लक्षणों की जांच कर रही है. इसके अलावा मंडी के मुख्य रास्ते पर सैनिटाइजिंग टनल भी स्थापित कर दी गई है. जिसे सैनिटाइजर के सिलेंडर के साथ जोड़ा गया है. टनल के अंदर लगे जेट्स के सहारे सैनिटाइजर की बौछार होती है और इसके बीच में से निकलने वाला व्यक्ति पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाता है.
ये भी पढ़िए:लॉकडाउन: मोक्ष के द्वार पर लगा ताला! विसर्जन के इंतजार में पेड़ों पर टंगी अस्थियां
मंडी में मौजूद डॉक्टर्स ने बताया कि यहां पर थर्मल मशीन के जरिए हर व्यक्ति के शरीर का तापमान जांचा जा रहा है, जिसका तापमान सामान्य से ज्यादा है, उन्हें यहां से अस्पताल भेजा जा रहा है. साथ ही जिन लोगों में कोरोना के लक्षण हैं, उन्हें भी अस्पताल भेजा जा रहा है.