चंडीगढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद और राज्य सरकारों द्वारा कई कदम उठा जा रहे हैं. देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है तो वहीं शहरों को सैनिटाइज किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण का खतरा हरियाणा सचिवालय में ना पहुंचे, इसके लिए हरियाणा सचिवालय के प्रवेश द्वार पर एक ऐसा चैंबर तैयार किया गया है जिसमें से गुजरने वाला हर व्यक्ति सैनिटाइज होकर ही अंदर प्रवेश कर सकेगा.
ये विशेष चैंबर रेवाड़ी गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों ने बनाया है. इस चैंबर में प्रवेश करते ही एक पैडल बनाया गया है जिस पर पैर रखने से सैनिटाइजर की बौछार अंदर जाने वाले व्यक्ति पर पड़ती है. चैंबर में दो सैनिटाइजर की ढब्बे रखे गए हैं. दो पाइप एक आगे और एक पीछे लगाए गए हैं. जैसे ही चैंबर में प्रवेश करने वाला व्यक्ति पैडल पर पैर रखता है. वैसे ही दोनों पाइपों से आगे और पीछे दोनों तरफ सैनिटाइजर की बौछार हो जाती है.