चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सैंकड़ों सफाई कर्मचारी स्मार्ट वॉच की वजह से सड़कों पर उतर आए हैं. इन कर्मचारियों को ये स्मार्ट वॉच नगर निगम की ओर से दी गई है. जिसको लेकर कर्मचारी नगर निगम के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि स्मार्ट वॉच से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है.
बता दें कि नगर निगम ने सभी कर्मचारियों के लिए करीब 4000 स्मार्ट वॉच खरीदी हैं, जिन्हें कर्मचारियों में वितरित करना शुरू कर दिया गया है, लेकिन स्मार्ट वॉच मिलते ही कर्मचारी सड़कों पर उतर आए हैं.
स्मार्ट वॉच का विरोध क्यों ?
स्मार्ट वॉच का विरोध कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि जब से उन्होंने इस स्मार्ट वॉच को पहनना शुरू किया है, तब से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. एक कर्मचारी ने बताया कि वो दिल का मरीज है और उसे पहले हार्ट अटैक आ चुका है. जब से वो ये स्मार्ट वॉच पहन रहा है. तब से उसे अपने दिल पर इसका नकारात्मक प्रभाव महसूस हो रहा है. कर्मचारी ने अजीब बयान देते हुए कहा कि वो जब भी स्मार्ट वॉच को पहनता है, तब उसकी धड़कनों पर भी इसका असर महसूस होता है.
ये भी पढ़िए:दिल्ली हिंसा मामला: हरियाणा के मंत्री रंजीत चौटाला बोले, दंगे होते रहते हैं
इसके अलावा कई कर्मचारियों ने ये भी कहा कि स्मार्ट वॉच के पहनने के बाद उनके हाथ सूज गए हैं और कई कर्मचारियों में रक्तचाप की समस्या भी देखने को मिल रही है.