हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में स्मार्ट वॉच का विरोध, सफाई कर्मचारी बोले- पड़ रहा है सेहत पर असर - सफाई कर्मचारियों ने किया स्मार्ट वॉच का विरोध

स्मार्ट वॉच का विरोध कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि जब से उन्होंने इस स्मार्ट वॉच को पहनना शुरू किया है, तब से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. स्मार्ट वॉच पहनने के बाद से उनके हाथ सूज गए हैं और कई कर्मचारियों में रक्तचाप की समस्या भी देखने को मिल रही हैं.

चंडीगढ़ में स्मार्ट वॉच का विरोध
चंडीगढ़ में स्मार्ट वॉच का विरोध

By

Published : Feb 27, 2020, 6:00 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सैंकड़ों सफाई कर्मचारी स्मार्ट वॉच की वजह से सड़कों पर उतर आए हैं. इन कर्मचारियों को ये स्मार्ट वॉच नगर निगम की ओर से दी गई है. जिसको लेकर कर्मचारी नगर निगम के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि स्मार्ट वॉच से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है.

बता दें कि नगर निगम ने सभी कर्मचारियों के लिए करीब 4000 स्मार्ट वॉच खरीदी हैं, जिन्हें कर्मचारियों में वितरित करना शुरू कर दिया गया है, लेकिन स्मार्ट वॉच मिलते ही कर्मचारी सड़कों पर उतर आए हैं.

चंडीगढ़ में स्मार्ट वॉच का विरोध

स्मार्ट वॉच का विरोध क्यों ?

स्मार्ट वॉच का विरोध कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि जब से उन्होंने इस स्मार्ट वॉच को पहनना शुरू किया है, तब से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. एक कर्मचारी ने बताया कि वो दिल का मरीज है और उसे पहले हार्ट अटैक आ चुका है. जब से वो ये स्मार्ट वॉच पहन रहा है. तब से उसे अपने दिल पर इसका नकारात्मक प्रभाव महसूस हो रहा है. कर्मचारी ने अजीब बयान देते हुए कहा कि वो जब भी स्मार्ट वॉच को पहनता है, तब उसकी धड़कनों पर भी इसका असर महसूस होता है.

ये भी पढ़िए:दिल्ली हिंसा मामला: हरियाणा के मंत्री रंजीत चौटाला बोले, दंगे होते रहते हैं

इसके अलावा कई कर्मचारियों ने ये भी कहा कि स्मार्ट वॉच के पहनने के बाद उनके हाथ सूज गए हैं और कई कर्मचारियों में रक्तचाप की समस्या भी देखने को मिल रही है.

स्मार्ट वॉच को लेकर निगम अधिकारियों पर लगाए आरोप

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने स्मार्ट वॉच को लेकर नगर निगम के अधिकारियों पर कई आरोप लगाए हैं. इनका कहना है कि नगर निगम के बहुत से कर्मचारियों को पिछले 3 महीनों से सैलरी नहीं मिल रही है. जिस पर अधिकारी कहते हैं कि नगर निगम के पास पैसे की कमी है. वहीं स्मार्ट वॉच पर लाखों रुपये खर्च कर दिए गए.

कर्मचारियों ने दी चेतावनी

कर्मचारियों ने कहा कि अगर बात हाजिरी की है तो वो ऑनलाइन तरीके से अपनी हाजिरी लगवाने के लिए तैयार हैं, लेकिन वो किसी कीमत पर ये स्मार्ट वॉच नहीं पहनेंगे. अगर कर्मचारियों को जबरदस्ती स्मार्ट वॉच पहनाने की कोशिश की गई तो वो अपना प्रदर्शन तेज कर देंगे.

नगर निगम क्यों पहनाना चाहता है स्मार्ट वॉच?

ये स्मार्ट वॉच कई तरह के फीचर्स से लेस है जैसे स्मार्ट वॉच में जीपीएस, फोन, कैमरा, हार्टबीट इंडिकेटर समेत कई आधुनिक फीचर हैं. नगर निगम जीपीएस के माध्यम से अपने कर्मचारियों पर नजर रख सकता है कि कोई कर्मचारी किस समय अपनी ड्यूटी पर पहुंचता है और कब तक अपनी ड्यूटी वाले स्थान पर रहता है. इससे नगर निगम को कर्मचारियों की ड्यूटी शुरू होने और ड्यूटी खत्म होने की भी जानकारी लगातार मिलती रहेगी. साथी कर्मचारियों की लोकेशन भी डिटेक्ट की जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details