चंडीगढ़:हरियाणा में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. बीते तीन महीनों में 8 खिलाड़ियों की हत्या (haryana player murder) हो चुकी है. इसको लेकर विपक्ष ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया. वहीं अब खेल मंत्री संदीप सिंह ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सरकार की नीति साफ की है.
खेल मंत्री संदीप सिंह (sports minister sandeep singh) ने ईटीवी भारत के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि यमुनानगर और रोहतक से ऐसी शिकायतें सामने आई थी जिनमें कुछ स्थानीय युवक खिलाड़ियों को परेशान करते थे. उन्हें ट्रैक पर प्रैक्टिस करने से भी मना करते थे और धमकियां देते थे. कई जगह ये भी सामने कि कुछ अपराधिक छवि के युवक फील्ड पर हथियार लाते थे.
ये भी पढे़ं-रोहतक में खूनी खेल: तीन महीने में आठ खिलाड़ियों की हत्या, अब बॉक्सर को चाकू से गोदा
संदीप सिंह ने बताया कि इन सभी शिकायतों को ध्यान में रखते हुए खेल विभाग ने स्थानीय जिला उपायुक्त और एसपी से बात की. डीसी और एसपी को निर्देश दिए गए कि पुलिस के साथ खिलाड़ियों की सुरक्षा पर ध्यान दें. साथ ही जहां भी ऐसी शिकायतें सामने आ रही हैं वहां खुद जाकर निरीक्षण करें. संदीप सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है.