हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री संदीप सिंह ने किया प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग का औचक निरीक्षण - संदीप सिंह ताजा खबर

राज्यमंत्री संदीप सिंह ने प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड और स्टोर में पड़ी सरकारी फाइलों के कवर के बंडल और दूसरी चीजों की जांच की.

Sandeep Singh inspected the department of printing and stationery in chandigarh
राज्यमंत्री संदीप सिंह ने किया प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग का निरीक्षण

By

Published : Jun 13, 2020, 10:38 AM IST

चंडीगढ़: मुद्रण एवं लेखन सामग्री राज्य मंत्री संदीप सिंह ने चंडीगढ़ सेक्टर 18 के प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सही तरीके से काम करने के आदेश दिए.

राज्यमंत्री संदीप सिंह ने रिकॉर्ड और स्टोर में पड़ी सरकारी फाइलों के कवर के बंडल और दूसरी चीजों की जांच की. इस दौरान राज्यमंत्री ने पाया कि सरकारी फाइलों की गिनती सही नहीं है. जिस पर संदीप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो सहीं ढंग से चेक कर बंडल बनवाएं.

ये भी पढ़िए:बरोदा उपचुनाव: जेजेपी ने जताया अपना हक, बीजेपी की चुप्पी का मतलब क्या ?

मुद्रण प्रेस संबंधी लगातार मिल रही खामियों की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए राज्यमंत्री संदीप सिंह ने मुद्रण प्रेस का औचक निरीक्षण किया. संदीप सिंह ने कहा कि उनके पास मुद्रण प्रेस के संबंध में कई बार शिकायतें आ रही थीं. जिनकी जांच के लिए औचक निरीक्षण किया गया है और खामियां पाई गई. जिन्हें दुरुस्त करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details