चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री और वर्तमान में राज्य मंत्री संदीप सिंह पर लगे जूनियर महिला कोच के साथ यौन शोषण के आरोपों के मामले में चंडीगढ़ जिला अदालत में आज सुनवाई हुई. दरअसल इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस द्वारा गठित की गई एसआईटी ने संदीप सिंह की ब्रेन मैपिंग की अनुमति कोर्ट से मांगी है. आज इसी को लेकर अदालत में सुनवाई हुई. कोर्ट में संदीप सिंह के वकील पेश हुए और जवाब दाखिल करने के लिए फिर से समय मांगा है. अब इस मामले की सुनवाई 29 अप्रैल को होगी.
चंडीगढ़ पुलिस की गठित एसआईटी की ओर से लगाई गई अर्जी पर 31 मार्च को हुई सुनवाई के दौरान संदीप सिंह की तरफ से कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया था. संदीप सिंह के वकील ने जवाब के लिए और समय मांगा था. इसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई 13 अप्रैल यानि तय की थी. जिसके तहत अब संदीप सिंह को आज जवाब देना था कि वह ब्रेन मैपिंग के लिए तैयार हैं या नहीं. जवाब के लिए और समय की मांग करने के बाद अदालत ने अगली सुनवाई 29 अप्रैल तय की है.
कोर्ट की सुनवाई के बाद पीड़ित कोच ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस और हरियाणा सरकार इस मामले में कार्रवाई नहीं करना चाहती हैं. ना चंडीगढ़ पुलिस चार्जशीट दाखिल कर रही है और ना ही आरोपी मंत्री को गिरफ्तार किया जा रहा है. पीड़ित महिला कोच ने कहा कि मंत्री संदीप सिंह ब्रेन मैपिंग करवाने से डर रहे हैं जबकि मैं ब्रेन मैपिंग के लिए तैयार हूं. कोच ने कहा कि मुझे अपनी सुरक्षा का डर है, क्योंकि जब मैं कहीं भी बाहर जाती हूं तो मेरे साथ कोई सुरक्षा नहीं होती. इधर इस मामले को लेकर जूनियर कोर्ट के समर्थन में न्याय संघर्ष समिति चंडीगढ़ जिला अदालत के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के जरिए संघर्ष समिति ने जूनियर महिला कोच को न्याय देने और संदीप सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की.
हरियाणा सरकार में खेल मंत्री रहे संदीप सिंह पर 30 दिसंबर 2022 को एक जूनियर महिला कोच ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद पीड़ित ने चंडीगढ़ एसपी ऑफिस में जाकर संदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. इस पूरे मामले की जांच के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है. यौन शोषण का आरोप लगने के बाद संदीप सिंह ने खेल मंत्रालय मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंप दिया था लेकिन वो अभी भी राज्य मंत्री बने हुए हैं. एक मंत्री पर लगे इस गंभीर आरोप के बाद प्रदेश कि सियासत में हंगामा मच गया.
ये भी पढ़ें-ब्रेन मैपिंग पर जवाब दाखिल करने के लिए संदीप सिंह ने मांगा समय, अगली सुनवाई 13 अप्रैल को