हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पास्ट टेंस वाली ED बनी कुलदीप बिश्नोई की बीजेपी में जाने की वजह- संपत सिंह - संपत सिंह कुलदीप बिश्नोई

सोमवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के पूर्व मंत्री संपत सिंह ने कांग्रेस पार्टी का दामन (sampat singh joins congress) थामा. इस दौरान उन्होंने कुलदीप बिश्नोई पर जमकर निशाना साधा.

Etv Bharatsampat singh on kuldeep bishnoi
Etv Bharatsampat singh on kuldeep bishnoi

By

Published : Aug 8, 2022, 8:04 PM IST

चंडीगढ़: सोमवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री संपत सिंह ने कांग्रेस पार्टी का दामन (sampat singh joins congress) थामा. इसके बाद संपत सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उन्होंने कांग्रेस क्यों ज्वाइन की. जब संपत सिंह से सवाल किया गया कि पहले कांग्रेस से बीजेपी और अब फिर से कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की वजह क्या है? इस सवाल के जवाब में संपत सिंह ने कहा कि वो 2019 में कांग्रेस पार्टी में थे. जब विधानसभा के चुनाव हुए तो, वो बीजेपी में चले गए थे.

इशारों ही इशारों में कुलदीप बिश्नोई पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग थे, जिन्होंने अपने निजी स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए कांग्रेस पार्टी को बर्बाद कर दिया. उनकी वजह से कांग्रेस पार्टी की प्रदेश में सरकार नहीं बन पाई. अगर वो लोग स्वार्थ की राजनीति नहीं करते तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते. जब उन गद्दारों ने पार्टी के साथ धोखा किया था, तो मैंने सोचा था कि अब मैं इस पार्टी में नहीं रहूंगा. जिसकी वजह से मैंने कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी.

पास्ट टेंस वाली ED बनी कुलदीप बिश्नोई की बीजेपी में जाने की वजह- संपत सिंह

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जिस तरीके से किसानों के साथ अत्याचार हुआ और करीब 700 किसान शहीद हुए. तब मुझे लगा कि मुझ जैसा किसानों की राजनीति करने वाला बीजेपी में कैसे रह सकता था. इसलिए अब मैंने कांग्रेस पार्टी इसलिए ज्वाइन की है. क्योंकि अब कांग्रेस पार्टी को जो लोग कमजोर करना चाहते थे. उनका पार्टी से निपटारा हो गया है.

जब उनसे सवाल किया गया कि लोग भी यही कहते हैं कि कुलदीप बिश्नोई अब पार्टी से चले गए हैं. तो इसी वजह से आप फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. और सुना है कि आप या आपका बेटा आदमपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से मैदान में उतरने वाले हैं? इसके जवाब में संपत सिंह ने कहा कि आदमपुर विधानसभा उपचुनाव का जो फैसला है वो पार्टी करेगी. उसमें हम भी अपनी राय देंगे और जो भी मजबूत उम्मीदवार होगा. उसको मैदान में उतारने के लिए पार्टी से कहेंगे, ताकि पार्टी का चुनाव जीत सके.

अपने बेटे को आदमपुर से उपचुनाव लड़वाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी पार्टी ने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी जो आदेश देगी. वो मान्य होगा. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या ये माना जाए कि कुलदीप बिश्नोई (sampat singh on kuldeep bishnoi) के जाने की वजह से वापस कांग्रेस में आए? इस सवाल के जवाब में संपत सिंह ने कहा कि अकेला कुलदीप बिश्नोई ही नहीं, पार्टी से एक स्वार्थी विचारधारा गई है. उन्होंने कहा कि जैसे हमें टीचर बताते थे, पास्ट टेंस मैं ईडी लगता है, यही ईडी उनके बीजेपी में जाने की वजह बनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details