हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के हर विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे 'सखी मतदान केंद्र' - लोकसभा चुनाव

हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2019 को चुनावी जंग के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण के लिए यादगार बनाया जा रहा है. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक प्रदेश में पहली बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सखी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इन केंद्रों का संचालन केवल महिलाओं द्वारा किया जाएगा.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 16, 2019, 7:41 PM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2019 को चुनावी जंग के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण के लिए यादगार बनाया जा रहा है. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक प्रदेश में पहली बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सखी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इन केंद्रों का संचालन केवल महिलाओं द्वारा किया जाएगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने मंगलवार को चंडीगढ़ में बताया कि लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं. इस बार महिलाओं की मतदान प्रतिशतता बढ़े इसके लिए महिलाओं को जागरुक करने के लिए निरंतर कार्यकम चलाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस बार प्रत्येक मतदान केंद्र पर महिलाओं के लिए अलग लाइन की व्यवस्था होगी. जो महिलाएं प्रसव के नजदीक हैं और जो महिलाओं 3 साल से कम बच्चे के साथ मतदान करने आएंगी उन महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर लाइन में महिलाओं की संख्या 15 से ज्यादा होगी, वहां एक पुरुष के बाद दो महिलाओं को वोट डलवाया जाएगा जिससे महिलाओं को ज्यादा देर तक गर्मी में खड़ा न रहना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details