चंडीगढ़: बिहार चुनाव समेत कई सीटों के उपचुनावों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली. इस दौरान हरियाणा निवास में हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल और बिहार चुनाव समेत अलग-अलग जगह हो रहे उपचुनावों को लेकर लगाए गए ऑब्जर्वर्स भी मौजूद रहे.
हरियाणा से चुनावों में 8 आईएएस, 5 आईपीएस और 13 आईआरएस की ड्यूटियां लगाई गई हैं. वहीं बैठक के बाद हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि बरोदा उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हैं.
उन्होंने बताया कि बरोदा में निष्पक्ष के साथ-साथ सुरक्षित चुनाव करवाना प्राथमिकता है. मतदाताओं को विश्वाश दिलाना है कि उनको मतदान के दौरान कोरोना नहीं होगा. कोविड-19 से वोटिंग पर असर ना हो इसके लिए तैयारी की गई है. पोलिंग पार्टी को पीपीई किट, ग्लव्स और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने का बंदोबस्त होगा.
एक केंद्र पर होंगे 1500 मतदाता