हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव में इन नियमों के साथ होगा मतदान

बिहार चुनाव समेत कई राज्यों में उपचुनाव होने हैं. हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव है. जिसको लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. हरियाणा से इन चुनावों में कई अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही इस बार कोरोना को देखते हुए चुनाव प्रक्रिया पहले से काफी अलग होगी.

rules and regulation regarding baroda byelection
rules and regulation regarding baroda byelection

By

Published : Oct 5, 2020, 4:10 PM IST

चंडीगढ़: बिहार चुनाव समेत कई सीटों के उपचुनावों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली. इस दौरान हरियाणा निवास में हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल और बिहार चुनाव समेत अलग-अलग जगह हो रहे उपचुनावों को लेकर लगाए गए ऑब्जर्वर्स भी मौजूद रहे.

हरियाणा से चुनावों में 8 आईएएस, 5 आईपीएस और 13 आईआरएस की ड्यूटियां लगाई गई हैं. वहीं बैठक के बाद हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि बरोदा उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि बरोदा में निष्पक्ष के साथ-साथ सुरक्षित चुनाव करवाना प्राथमिकता है. मतदाताओं को विश्वाश दिलाना है कि उनको मतदान के दौरान कोरोना नहीं होगा. कोविड-19 से वोटिंग पर असर ना हो इसके लिए तैयारी की गई है. पोलिंग पार्टी को पीपीई किट, ग्लव्स और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने का बंदोबस्त होगा.

एक केंद्र पर होंगे 1500 मतदाता

वहीं कोरोना काल के इस दौर में बरोदा के उपचुनाव में फैसला लिया गया है कि 1 मतदान केंद्र में 1000 से अधिक मतदाता नहीं होंगे. जबकि पहले 1500 मतदाता एक मतदान केंद्र में होते थे. वहीं मतदान के लिए समय अवधि बढ़ाई गई है सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान का समय रखा गया है.

उम्मीदवारों का डिजिटल होगा नामांकन

बरोदा में पहले 223 मतदान केंद्र थे और अब 280 मतदान केंद्र हैं. 57 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं उम्मीदवारों के लिए पहली बार डिजिटल नामांकन का प्रावधान किया गया है. फीस भी ऑनलाइन जमा होगी. प्रत्याशी को बाद में प्रिंट निकालकर रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा कराना होगा.

ये भी पढे़ं-बरोदा विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 3 नवंबर को वोटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details