हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोज फेस्ट में इस साल कम होंगे गुलाब के दीदार! प्रतियोगिता जीतेंगे तो मिलेगा हजारों का इनाम

रोज फेस्टिवल में पिछले साल के मुकाबले 20 लाख ज्यादा खर्च किया जा रहा है. निगम ने तीन दिवसीय फेस्टिवल में 75.59 लाख रुपये का खर्च करने का फैसला लिया है. पिछले साल फरवरी में हुए फेस्टिवल पर 55.67 लाख रुपये का खर्चा किया गया था. जबकि साल 2017 में 48 लाख 65 हजार रुपये का खर्चा किया गया था.

By

Published : Feb 14, 2019, 9:35 AM IST

रोज फेस्ट में कम होंगे गुलाब के दिदार!

चंडीगढ़: 22 से 24 फरवरी तक मनाया जाने वाला रोज फेस्टिवल इस बार कम खुशनुमा हो सकता है. इस बार रोज फेस्टिवल में ट्राईसिटी के लोगों को गुलाब की पिछले साल के मुकाबले में कम किस्में देखने को मिलेंगी. इस फेस्टिवल में रोज की 729 किस्में देखने को मिलेंगी.

रोज फेस्टिवल में पिछले साल के मुकाबले 20 लाख ज्यादा खर्च किया जा रहा है. निगम ने तीन दिवसीय फेस्टिवल में 75.59 लाख रुपये का खर्च करने का फैसला लिया है. पिछले साल फरवरी में हुए फेस्टिवल पर 55.67 लाख रुपये का खर्चा किया गया था. जबकि साल 2017 में 48 लाख 65 हजार रुपये का खर्चा किया गया था. तीन लाख रुपये अतिथियों पर खर्च होंगे नगर निगम ने 75.59 लाख रुपये खर्च करने का जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसमें अकेले तीन लाख का खर्चा यहां पर आने वाले मुख्य अतिथि, कमेटी सदस्य और अधिकारियों की चाय-पानी के लिए रखा गया है.

अंडरपास के निर्माण के कारण कम हुई किस्में
बागवानी विभाग के अनुसार रोज गार्डन से प्लाजा को जोड़ने के लिए अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है. इसी निर्माण के कारण इस बार रोज गार्डन में गुलाब की किस्में कम हो गई हैं. अधिकारियों के अनुसार अंडरपास का निर्माण होने से रोज गार्डन की तरफ प्रवेश द्वार पर जगह कम हो गई है जिस कारण गुलाब की ज्यादा किस्में नहीं उग पाई हैं.

16.50 लाख रुपये महंगा लगेगा टैंट
नगर निगम ने जो अलग-अलग कैटेगरी वाइज प्रस्तावित खर्चा तय किया है, उसमे टैंट का खर्चा ही 16.50 लाख रुपये का बढ़ा दिया गया है. बागवानी विभाग ने 25 लाख रुपये का टैंट लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है, जबकि पिछले फेस्टिवल में 8.50 लाख रुपये का खर्चा वाटर प्रूफ टैंट पर किया गया था. 5.60 लाख रुपये का खर्चा प्रवेश और बाहरी मार्ग को फूलों से सजाने, अतिथियों के गुलदस्ते और बागवानी के अन्य सजावटी सामान पर खर्चा किया जाएगा.

ये प्रतियोगिताएं होंगी फेस्टिवल में

  • -फ्लावर प्रतियोगिता -रोज प्रिंस एंड प्रिंसेज प्रतियोगिता
  • -ब्रास और पाइप बैंड प्रतियोगिता
  • -ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता
  • -फोक डांस
  • -फोटोग्राफी प्रतियोगिता
  • -अंताक्षरी प्रतियोगिता
  • -काइट प्लेइंग प्रतियोगिता
  • -मिस्टर एंड मिस रोज प्रतियोगिता
  • -फ्लावर हैट प्रतियोगिता
  • -सीनियर सिटीजंस के लिए रोज मेकिंग और रोज क्वीन प्रतियोगिता
  • -पार्कों का रखरखाव करने वाले आरडब्ल्यूए के बीच प्रतियोगिता
  • -नवविवाहित जोड़ों के बीच प्रतियोगिता

कहां-कहां होगा कितना खर्च

  • -7.50 लाख रुपये की लागत से साउंड सिस्टम और लाइट की व्यवस्था की जाएगी
  • -4.15 लाख रुपये की लागत से निमंत्रण कार्ड प्रिंट
  • -2.47 लाख रुपये सुरक्षा के लिए मचान स्थापना
  • -3 लाख 90 हजार रुपये की प्रतियोगियों को इनाम और अतिथियों को गिफ्ट
  • -एक लाख 60 हजार रुपये फोक डांस करने वालों की फीस
  • -एक लाख 60 हजार रुपये स्पॉट पेंटिंग करवाने में खर्च किए जाएंगे
  • -एक लाख 80 हजार रुपये का खर्चा सीसीटीवी कैमरे पर आएगा
  • -55 हजार रुपये की राशि आरडब्ल्यूए के बीच होने वाले बेस्ट पार्क प्रतियोगिता में इनाम
  • -एक लाख 70 हजार रुपये में अंताक्षरी प्रतियोगिता
  • -2.50 लाख रुपये का खर्चा प्रचार प्रसार पर किया जाएगा

चौपर की भी मिलेगी सुविधा
पिछले दो फेस्टिवल की तरह इस बार भी यहां पर चौपर की सुविधा लोगों को मिलेगी. पिछले फेस्टिवल में 900 लोगों ने चौपर पर उड़ने का मजा लिया था. पिछली बार 2400 रुपये प्रति टिकट का किराया तय था. नगर निगम अगले दिनों में चौपर उड़ाने की सुविधा देने के लिए कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मंगवाएगा. अतिरिक्त कमिश्नर तिलक राज का कहना है कि प्रयास किया जाएगा कि टिकट का कम से कम रेट तय हो, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग चौपर पर उड़ने का मजा ले सके.


ABOUT THE AUTHOR

...view details