चंडीगढ़: शुक्रवार से चंडीगढ़ के सबसे बड़े और मुख्य फेस्टिवल रोज़ फेस्टिवल की शुरुआत की गई. फेस्टिवल का उद्घाटन प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने किया. इस मौके पर सलाहकार मनोज परिदा ने कहा कि रोज़ फेस्टिवल प्रकृति का त्यौहार है. पिछले साल हमने कोरोना जैसी बीमारियों से काफी संघर्ष किया है, अब हमें आगे बढ़ना चाहिए और अपनी जिंदगी में बदलाव लाना चाहिए. ये त्यौहार हमें ना सिर्फ मौसम बल्कि जिंदगी में सकारात्मकता का संदेश भी देता है.
कोरोना वॉरियर्स को समर्पित किया गया 49वां रोज़ फेस्टिवल, देखें वीडियो ये भी पढे़ं-चंडीगढ़: सरकारी स्कूलों में 10 मार्च से होगी ऑफलाइन परीक्षा, निजी स्कूल करवाएंगे ऑनलाइन एग्जाम
उन्होंने कहा कि मैं चंडीगढ़ नगर निगम को बधाई देता हूं कि नगर निगम की ओर से इस बार भी इस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, क्योंकि पहले ऐसा लग रहा था कि इस साल रोज़ फेस्टिवल का आयोजन नहीं हो पाएगा. इसके अलावा नगर निगम ने इस फेस्टिवल को कोरोना वॉरियर्स को समर्पित किया है, क्योंकि कोरोना वॉरियर्स ने पूरा साल अपनी जान जोखिम में डालकर शहर के लोगों की बहुत सेवा की है.
ये भी पढ़ें-डीजीपी नियुक्ति मामला: गृह सचिव ने नहीं भेजा पैनल, वापस भेजा गृह मंत्री को पत्र
रोज़ फेस्टिवल में पहुंचे लोगों का कहना था कि रोज़ फेस्टिवल के आयोजन को देखकर उन्हें काफी खुशी हो रही है. फेस्टिवल का आयोजन हर साल किया जाता है और वो हर साल यहां पर पहुंचते हैं. हालांकि, इस बार फेस्टिवल में हर साल आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा, लेकिन यहां पर फूलों की जो प्रदर्शनी लगाई गई है वो बेहद खूबसूरत है और वो इसे देखकर काफी खुश हो रहे हैं.
ये भी पढे़ं-देखिए चंडीगढ़ रोज फेस्टिवल की खूबसूरत तस्वीरें
आपको बता दें की रोज़ फेस्टिवल के दौरान रोज गार्डन में 800 से ज्यादा गुलाब के फूलों की प्रजातियां को प्रदर्शित किया जाता है. पिछले साल यहां पर गुलाब की 829 किस्मों को प्रदर्शित किया गया था. कोरोना की वजह से इस साल इसमें इजाफा नहीं किया जा सका. साथ ही यहां पर कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम और मेले का आयोजन भी किया जाता है, लेकिन इस साल वो कार्यक्रम भी नहीं किए जा रहे.