चंडीगढ़: हरियाणा के छोरे और वर्ल्ड नंबर-1 बॉक्सर अमित पंघाल ने टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है. वो पहली बार ओलपिंक खेलेंगे. उनके अलावा हरियाणा की पूरा बोहरा ने भी ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है.
वर्ल्ड चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट अमित पंघाल ने एशियन क्वालिफायर के क्वार्टर फाइनल में फिलिपींस के कार्लो पालम को 4-1 से हराया. 52 किग्रा कैटेगरी में उतरे 23 साल के पंघाल ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर में भी पालम को हराया था.
ये भी पढ़िए:ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली 'मिनी क्यूबा' की बॉक्सर पूजा बोहरा की कहानी
बता दें कि अब तक भारत के 8 खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है. ओलंपिक के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऐसा मौका है जब भारत के 8 से ज्यादा खिलाड़ी ओलंपिक खेलेंगे. इससे पहले 2012 में सबसे ज्यादा 8 खिलाड़ियों को ओलंपिक कोटा मिला था. इसके पहले विकास कृष्णन (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), लवलीना (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा) और सतीश कुमार (+91 किग्रा प्लस) ने क्वालिफायर के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ कोटा हासिल किया था.
वहीं अमित पंघाल के ओलंपिक क्वालिफाई करने के बाद हरियाणा की राज्यमंत्री मलेश ढांडा ने भी उन्होंने बधाई दी
जानिए अमित पंघाल के बारे में-
- अमित पंघाल हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं.
- वो फिलहाल वर्ल्ड के नंबर-1 मुक्केबाज हैं.
- वो 2017 से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं.
- अमित ने 2018 में राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीते.
- पिछले साल वो एशियाई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के बाद विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने.