चंडीगढ़:पंचकूला में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो गाड़ियां और दो पिस्टल समेत अन्य कई हथियार भी बरामद किए गये हैं. जानकारी देते हुए पंचकूला एसीपी अरविंद कंबोज ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों ने 15 जून को रामनगर खोली गांव पिंजौर में लूट की घटना को अंजाम दिया था.
अरविंद कंबोज ने बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ टीम पंचकूला ने लूट की वारदात में शामिल रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शुभम, बलजिंदर सिंह, शुभकरण, सिमर तथा दलेर के रूप में हुई है. इनमें से 5 आरोपी पंजाब और एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. एसीपी ने बताया कि 16 जून को पीड़ित व्यक्ति हरविंदर सिंह ने लूट की शिकायत दर्ज करवाई थी.
शिकायतकर्ता मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के सोलन का रहने वाला है. उसने शिकायत में पुलिस को बताया था कि 14 जून को वो अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में अपने निजी काम से ऋषिकेश गया हुआ था. 15 जून को जब वो घर वापस आ रहा था, तो रात के समय करीब साढ़े 11 बजे रामनगर खोली गांव के पास गाड़ी रोककर वो बाथरूम के लिए चला गया. इतने में वहां पर 4 से 5 लड़के आये. उन्होंने उसकी जेब से जबरदस्ती गाड़ी की चाभी छीनी और काल लेकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पंचकूला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.