हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Panchkula Crime News: पंचकूला में लूट की वारदात के 6 आरोपी गिरफ्तार, 2 कार और अवैध हथियार बरामद - Robbery in Panchkula

पंचकूला में लूट की वारदात (Robbery in Panchkula) को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को डिटेक्टिव टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से दो गाड़ियों समेत अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. पकड़े गये आरोपियों में 5 पंजाब और एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

car robbery case in Panchkula
पंचकूला में लूट की वारदात

By

Published : Jun 27, 2023, 9:23 PM IST

पंचकूला डिटेक्टिव टीम ने 6 लूटेरों को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़:पंचकूला में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो गाड़ियां और दो पिस्टल समेत अन्य कई हथियार भी बरामद किए गये हैं. जानकारी देते हुए पंचकूला एसीपी अरविंद कंबोज ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों ने 15 जून को रामनगर खोली गांव पिंजौर में लूट की घटना को अंजाम दिया था.

अरविंद कंबोज ने बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ टीम पंचकूला ने लूट की वारदात में शामिल रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शुभम, बलजिंदर सिंह, शुभकरण, सिमर तथा दलेर के रूप में हुई है. इनमें से 5 आरोपी पंजाब और एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. एसीपी ने बताया कि 16 जून को पीड़ित व्यक्ति हरविंदर सिंह ने लूट की शिकायत दर्ज करवाई थी.

शिकायतकर्ता मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के सोलन का रहने वाला है. उसने शिकायत में पुलिस को बताया था कि 14 जून को वो अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में अपने निजी काम से ऋषिकेश गया हुआ था. 15 जून को जब वो घर वापस आ रहा था, तो रात के समय करीब साढ़े 11 बजे रामनगर खोली गांव के पास गाड़ी रोककर वो बाथरूम के लिए चला गया. इतने में वहां पर 4 से 5 लड़के आये. उन्होंने उसकी जेब से जबरदस्ती गाड़ी की चाभी छीनी और काल लेकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पंचकूला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

ये भी पढ़ें:Theft In Kaithal: 17 लाख रुपये का सोना चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, वारदात में महिला भी शामिल

एसीपी ने बताया कि आरोपियों तक पहुंचने के लिए डिटेक्टिव टीम का गठन किया गया. जिसके बाद शहर के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए. अन्य तकनीकी व गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने 21 जून को वारदात में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि एक अन्य आरोपी को 26 जून को गिरफ्तार किया गया है. काबू किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान आरोपियों से 2 गाड़ी बरामद की गई है. जिसमें एक गाड़ी लूट की शामिल है. दूसरी गाड़ी को आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल करते थे.

इसके अलावा 2 अवैध पिस्टल, रॉड, जाली नम्बर प्लेट तथा चुरा व अन्य असलहा बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि 26 जून को गिरफ्तार किए गए आरोपी गौरव उर्फ कप्तान को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्दी गिरफ्तार किया जा सके. इसके अलावा 5 आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में अंबाला जेल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:Rohtak Crime News: 5 हजार का इनामी बदमाश रोहतक में गिरफ्तार, हत्या समेत एक दर्जन से ज्यादा मामलों में था वांछित

ABOUT THE AUTHOR

...view details