चंडीगढ़: 2016 में परिवहन विभाग की तरफ से 1 साल के लिए कॉन्ट्रेक्ट पर रखे गए 350 बस चालकों को हटाने का फैसला सरकार ने वापिस ले लिया है. सरकार द्वारा उनको हटाए जाने के फैसले पर कर्मचारी सरकार का विरोध करते रहे हैं. इस परिवहन मंत्री ने इस पर कर्मचारियों के लिए जीएमओ को लेटर जारी करने का आदेश दे दिया है.
फैसले से पीछे हटी सरकार, नहीं जाएगी अनुबंध पर लगे 350 रोडवेज ड्राइवरों की नौकरी - चंडीगढ़
सरकार ने ड्राइवरों को हटाने का फैसला लिया वापिस, 2016 में आउटसोर्स पॉलिसी के तहत हुई थी भर्ती, लंबे समय से सरकार से बहाली की मांग कर रहे थे कर्मचारी
कृष्ण लाल पंवार, परिवहन मंत्री
परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि कर्मचारियों की तरफ से लगातार इस फैसले का विरोध हो रहा है. रेगुलर ड्राइवरों की भर्ती हो चुकी है. 368 नई बसें लेने का प्रपोजल है. इन बसों पर कर्मचारियों का एडजस्टमेंट हो सकता है. पवांर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सीएम से इस बारे में बात की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-फरीदाबादः थाने में महिला की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों को मिली जमानत
Last Updated : May 29, 2019, 8:32 AM IST