चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ बैठक की. इस दौरान तालमेल कमेटी की ओर से परिवहन मंत्री को 26 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें खास तौर पर किलोमीटर स्कीम को लागू नहीं करने की मांग की गई.
परिवहन मंत्री से मिला तालमेल कमेटी का प्रतिनिधिमंडल
बैठक में तालमेल कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री लंबित पड़ी मांगों पर चर्चा की. हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के सदस्य वीरेंद्र सिंह धनखड़ ने बताया कि परिवहन मंत्री के साथ ये पहली बैठक थी, जिसमें 26 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है. वीरेंद्र सिंह धनखड़ ने बताया कि परिवहन मंत्री ने रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या को बढ़ाने का आश्वासन दिया है.
रोडवेज कर्मचारियों ने सौंपा 26 सूत्रीय मांग पत्र
वहीं बैठक के बाद परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों ने लंबित पड़ी मांगों के बारे में उन्हें जानकारी दी है. इसके साथ ही कुछ अधिकारियों पर भी कर्मचारियों ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
किलोमीटर स्कीम पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि स्कीम पर कोई विवाद नहीं है. घोटाला हुआ है उसकी जांच की जा रही है और मामला कोर्ट में है. कोर्ट के फैसले के बाद ही किलोमीटर स्कीम पर कोई फैसला लिया जाएगा.