हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दो टुकड़ों में बंट गया व्यक्ति का शरीर - chandigarh truck accident

मंगलवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-39 में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि मृतक के शरीर के दो टुकड़े हो गए.

road accident in chandigarh
road accident in chandigarh

By

Published : Jun 23, 2020, 9:40 PM IST

चंडीगढ़: सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि मृतक के शरीर के सड़क पर ही दो टुकड़े हो गए. शरीर का एक हिस्सा सड़क पर एक तरफ जबकि एक पैर शरीर से कटकर सड़क पर दूसरी तरफ मिला.

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार सेक्टर-39 (बी) में रहने वाले घटना के प्रत्यक्षदर्शी सतवीर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वो रोज की तरह अपने घर के बैकयार्ड में एक्सरसाइज कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक ट्रक बहुत ही लापरवाहा और और रैश ड्राइविंग करते हुए सेक्टर-38 के चौक से सेक्टर-39 के लाइट प्वाइंट की ओर सीधे आ रहा था.

इसी दौरान सड़क पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति को बुरी तरह से ट्रक की चपेट में लेते हुए रौंद डाला. ट्रक की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मृतक के शरीर के दो टुकड़े हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है.

पुलिस ने ट्रक चालक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद मोहाली नंबर के ट्रक को कब्जे में लेते हुए आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ट्रक चालक की पहचान मोहाली के अभयपुर गांव में रहने वाले 43 वर्षीय परमिंदर सिंह के रूप में हुई है. वहीं पुलिस मृतक व्यक्ति की पहचान कराने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details