चंडीगढ़: कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप 2016 में गोल्ड मेडल जीतने वाली हरियाणा की महिला पहलवान रितु फोगाट कुश्ती के बाद अब मिक्स मार्शल आर्ट (Ritu Phogat Mixed Martial Arts) में परचम लहरा रही हैं. फरवरी 2019 में उन्होंने मिक्स मार्शल आर्ट में डेब्यू किया. मिक्स मार्शल आर्ट में रितु फोगाट ने अभी तक 5 मैच खेले हैं. जिसमें से 4 में उन्हें जीत और एक मैच में हार मिली है.
तीन मैच तो रितु फोगाट ने अपने प्रतिद्वंदियों को नॉकआउट में ही बाहर कर दिया. जबकी एक डिसीजन मैच में उन्हें जीत और एक में हार मिली है. नवंबर 2019 में उन्होंने अपनी पहली प्रोफेशनल फाइट में कोरिया की Nam Hee Kim को नॉकआउट में हराया था. रितु ने मिक्स मार्शल आर्ट की लगातार पहली 4 फाइट जीतीं. पांचवीं फाइट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
क्या होता है MMA?
मिक्स मार्शल आर्ट (Mixed Martial Arts) कुश्ती, मुक्केबाजी, जुड़ो, बुशु, कराटे, किक बाक्सिंग, कुंगफू का मिश्रण है. इन सभी खेलों के खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं. मिक्स मार्शल आर्ट के मुकाबले तीन राउंड के होते हैं. एक राउंड पांच मिनट का होता है. मैच एक बड़े पिंजरे में खेला जाता है.