हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मिक्स मार्शल आर्ट में Ritu Phogat का दबदबा, इन दमदार आंकड़ों पर डालें नजर - रितु फोगाट ताजा समाचार

हरियाणा की महिला पहलवान रितु फोगाट कुश्ती के बाद अब मिक्स मार्शल आर्ट (Ritu Phogat Mixed Martial Arts) में परचम लहरा रही हैं. रितु ने मिक्स मार्शल आर्ट की लगातार पहली 4 फाइट जीतीं. पांचवीं फाइट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

Ritu Phogat MMA Fighter
Ritu Phogat MMA Fighter

By

Published : Jul 4, 2021, 9:15 AM IST

चंडीगढ़: कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप 2016 में गोल्ड मेडल जीतने वाली हरियाणा की महिला पहलवान रितु फोगाट कुश्ती के बाद अब मिक्स मार्शल आर्ट (Ritu Phogat Mixed Martial Arts) में परचम लहरा रही हैं. फरवरी 2019 में उन्होंने मिक्स मार्शल आर्ट में डेब्यू किया. मिक्स मार्शल आर्ट में रितु फोगाट ने अभी तक 5 मैच खेले हैं. जिसमें से 4 में उन्हें जीत और एक मैच में हार मिली है.

तीन मैच तो रितु फोगाट ने अपने प्रतिद्वंदियों को नॉकआउट में ही बाहर कर दिया. जबकी एक डिसीजन मैच में उन्हें जीत और एक में हार मिली है. नवंबर 2019 में उन्होंने अपनी पहली प्रोफेशनल फाइट में कोरिया की Nam Hee Kim को नॉकआउट में हराया था. रितु ने मिक्स मार्शल आर्ट की लगातार पहली 4 फाइट जीतीं. पांचवीं फाइट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

क्या होता है MMA?

मिक्स मार्शल आर्ट (Mixed Martial Arts) कुश्ती, मुक्केबाजी, जुड़ो, बुशु, कराटे, किक बाक्सिंग, कुंगफू का मिश्रण है. इन सभी खेलों के खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं. मिक्स मार्शल आर्ट के मुकाबले तीन राउंड के होते हैं. एक राउंड पांच मिनट का होता है. मैच एक बड़े पिंजरे में खेला जाता है.

मिक्स मार्शल आर्ट में Ritu Phogat का अब तक का सफर

कौन हैं रितु फोगाट?

फोगाट बहनों में रितु गीता-बबीता की छोटी बहन हैं. भारत के लिए कुश्ती में उन्होंने कई पदक जीते हैं. उन्होंने राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक और अंडर-23 कुश्ती चैम्पियनशिप के 48 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक अपने नाम किया है. रितु भारतीय खेल में प्रसिद्ध फोगाट परिवार से आती हैं जिनकी कहानी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'दंगल' में दशाई गई थी.

प्रैक्टिस करती रितु फोगाट (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें- रितु फोगाट का MMA में विजयी आगाज, विरोधी खिलाड़ी को किया नॉकआउट

उनके पिता महावीर सिंह फोगाट एक जाने-माने पहलवान और कुश्ती के प्रशिक्षक हैं और उनकी बहनें गीता, बबीता और संगीता कुश्ती में चैंपियन रह चुकी हैं. रितु अपने परिवार की पहली ऐसी सदस्य हैं जो एक खेल में महारथ हासिल करके दूसरे खेल में कूद पड़ी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details