चंडीगढ़: हरियाणा में रजिस्ट्रियों की अनियमितताओं के मामले की रिपोर्ट राजस्व विभाग ने जांच के बाद सीएमओ में भेज दी है. जिस पर अंतिम निर्णय हरियाणा के मुख्यमंत्री लेंगे. सूत्रों के अनुसार आरोपी अधिकारियों पर रूल-7 के तहत कार्रवाई की जा सकती है. इस नियम के तहत नुकसान की भरपाई से लेकर पदोन्नति और वेतन वृद्धि रोके जाने का फैसला लिया जा सकता है. इसमें अनियमितताओं से लेकर गड़बड़ी करने तक के मामलों में अलग-अलग कार्रवाई हो सकती है.
बता दें कि हरियाणा में पिछले समय में रजिस्ट्रियों में गड़बड़ियों के सामने आने के बाद सरकार की तरफ से कुछ समय के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रियों को रोका भी गया था. मामले के सामने आने के बाद विपक्ष की तरफ से इसमें बड़े घोटाले के आरोप लगाए गए थे. मामले की जांच होने के बाद इसमे 300 के करीब तहसीलदार और पटवारी स्तर तक के अधिकारी जांच के दायरे में आ गए.
ये भी पढ़ें:फतेहाबाद तहसीलदार कार्यालय पहुंचे मंडल कमिश्नर, रजिस्ट्री रिकॉर्ड खंगाला