हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: रिटायर्ड IAS अधिकारी रामनिवास का निधन, सीएम ने व्यक्त की संवेदना

हरियाणा के रिटायर्ड IAS अधिकारी रामनिवास का चंडीगढ़ पीजीआई में निधन हो गया. वो पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. रामनिवास हरियाणा सरकार में गृह सचिव और चंडीगढ़ के गृह सचिव भी रह चुके थे. सीएम मनोहर लाल ने उनके निधन पर संवेदना व्यक्त की है.

रामनिवास, रिटायर्ड IAS अधिकारी

By

Published : Aug 18, 2019, 7:00 PM IST

Updated : Aug 18, 2019, 8:00 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एवं हरियाणा पुलिस शिकायत प्रधिकरण के चेयरमैन रामनिवास का चंडीगढ़ के पीजीआई में निधन हो गया. आईएएस अधिकारी रामनिवास ने हरियाणा में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी. हरियाणा सरकार में गृह सचिव रहे रामनिवास चंडीगढ़ के भी गृह सचिव रह चुके थे.

रामनिवास, रिटायर्ड IAS अधिकारी

राम निवास के निधन पर सीएम ने व्यक्त की संवेदना

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण के अध्यक्ष राम निवास के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की. राम निवास का अंतिम संस्कार 19 अगस्त सुबह 11.00 बजे सेक्टर 25 स्थित श्मशान घाट किया जाएगा.

बीमारी के कारण रिटायर्ड IAS अधिकारी रामनिवास का निधन

रामनिवास पिछले कई दिनों से बीमार चल थे. जिसकी वजह से उनको चंडीगढ़ पीजीआई में दाखिल किया गया था. रामनिवास चंडीगढ़ में करीब तीन साल तक गृह सचिव के पद पर रहे. वहीं सेवानिवृत होने से पहले उन्होंने हरियाणा गृह सचिव समेत कई अहम पदों पर कार्य किए. सेवानिवृत्त होने के बाद हरियाणा सरकार ने उन्हें हरियाणा पुलिस सेवा प्रधिकरण का चेयरमैन नियुक्त किया था.

लोक संगीत से था खास लगाव

1985 बैच के आईएएस अधिकारी रामनिवास चंडीगढ़ में गृह सचिव भी रहे और हरियाणा सरकार में भी उन्होंने कई वरिष्ठ पदों को सुशोभित किया. प्रशासनिक पकड़ के साथ-साथ रामनिवास कला और गीत-संगीत में खास दिलचस्पी रखते थे. रामनिवास हरियाणवी लोकसंगीत से जुड़े कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. उन्होंने बहुत से लोकगीत और रागनियां अपनी आवाज में रिकॉर्ड की और अभिनय भी किया.

Last Updated : Aug 18, 2019, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details