चंडीगढ़: देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस के मामले बड़ीं संख्या में सामने आ रहे हैं. हरियाणा में भी ब्लैक फंगस के 420 मामले अभी तक सामने आ चुके हैं. अभी तक ब्लैक फंगस कोरोना के मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें चपेट में ले रहा है, ऐसे अध्ययन सामने आ रहे थे, लेकिन हरियाणा में कोरोना के मरीजों पर हुए अध्ययन से चौंका देने वाली बात पता चली है.
हरियाणा में कोरोना के मरीजों पर हुए अध्ययन में सामने आया है कि 23 ब्लैक फंगस के मरीज कोरोना पॉजिटिव नहीं थे. 155 मरीजों पर हुए अध्ययन से सामने आया है कि 23 में ऐसा कोई लक्षण नहीं था जो ब्लैक फंगस होने के कारण बताए जा रहे हैं.
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ब्लैक फंगस को लेकर मीडिया में चल रहे विभिन्न तरह के कारणों को खारिज कर दिया है. सोमवार को चंडीगढ़ में उन्होंने कहा कि अब तक ब्लैक फंगस होने के किसी भी वजह को लेकर कोई पुख्ता कारण नहीं मिला है.