चंडीगढ़:आज देश अपना 74वां गणतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर देशभर में अलग-अलग स्थानों पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम हुए. चंडीगढ़ में कांग्रेस पार्टी कार्यालय में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ. जिसमें हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा दोनों मौजूद रहे. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष उदयभान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ध्वजारोहण किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ गणतंत्रता दिवस को मनाया. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष उदयभान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को संविधान को लेकर भी संबोधित किया.
मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारे देश के महान नेताओं ने संविधान की रचना की और दुनिया के सबसे अच्छे संविधान का निर्माण किया. इसकी वजह से आज का दिन गणतंत्र दिवस के रुप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि देश का संविधान बनने में तीन साल का वक्त लगा. इसके निर्माण में 284 हमारे वरिष्ठ नेताओं और बुजुर्गों ने अपना योगदान दिया.