हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस ने चंडीगढ़ कार्यालय में मनाया गणतंत्र दिवस, गन्ने की कीमतों को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर साधा निशाना - Republic Day 2023

देश का 74वां गणतंत्र दिवस पूरे भारत में बड़ी धूम धाम से मनाया गया. हरियाणा के कई दिग्गजों ने तिरंगा फेहराया. चंडीगढ़ में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने (Congress hoisted flag in Chandigarh) ध्वजारोहण किया इस दौरान दोनों नेताओं ने जनता को संबोधित किया, हुड्डा ने गन्ने के रेट पर भी बयान दिया.

Congress hoisted flag in Chandigarh
हरियाणा कांग्रेस ने चंडीगढ़ कार्यालय में मनाया गणतंत्र दिवस

By

Published : Jan 26, 2023, 6:46 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 7:55 PM IST

हरियाणा कांग्रेस ने चंडीगढ़ कार्यालय में मनाया गणतंत्र दिवस

चंडीगढ़:आज देश अपना 74वां गणतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर देशभर में अलग-अलग स्थानों पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम हुए. चंडीगढ़ में कांग्रेस पार्टी कार्यालय में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ. जिसमें हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा दोनों मौजूद रहे. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष उदयभान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ध्वजारोहण किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ गणतंत्रता दिवस को मनाया. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष उदयभान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को संविधान को लेकर भी संबोधित किया.

मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारे देश के महान नेताओं ने संविधान की रचना की और दुनिया के सबसे अच्छे संविधान का निर्माण किया. इसकी वजह से आज का दिन गणतंत्र दिवस के रुप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि देश का संविधान बनने में तीन साल का वक्त लगा. इसके निर्माण में 284 हमारे वरिष्ठ नेताओं और बुजुर्गों ने अपना योगदान दिया.

ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस 2023: मंत्री संदीप सिंह ने किया ध्वजारोहण, स्टेज के पास पहुंचकर महिला ने किया विरोध, घसीट कर ले गई पुलिस

हमारा संविधान सभी को अपने विचार रखने का और बोलने का कोई भी धर्म अपनाने का अधिकार देता है. इस मौके पर उन्होंने हरियाणा के लोगों को गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने इस मौके पर देश के लिए कुर्बानी देने वाले सभी शहीदों को सलाम भी किया. वहीं, उन्होंने किसानों के मुद्दे पर खासतौर पर गन्ने के भाव को लेकर कहा कि किसान 450 रुपये करने का भाव मांग रहे हैं लेकिन सरकार 400 रुपये तो कम से कम दे सकती थी. उन्होंने कहा कि सरकार घाटे की बात करती है. तो हरियाणा से ज्यादा पंजाब की मिलों की रिकवरी है, बावजूद इसके पंजाब से हरियाणा में गन्ने का भाव कम है.

ये भी पढ़ें:Republic Day 2023: ऋषभ पंत की जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर को उत्तराखंड सरकार ने किया सम्मानित

Last Updated : Jan 26, 2023, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details