चंडीगढ़: खट्टर सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही है. इस बार जेजेपी गठबंधन भी साथ है. विधानसभा में बजट सत्र जारी है. ऐसे में हरियाणा की जनता को ये समझना भी जरूरी हो जाता है कि सूबे के बजट में क्या होना चाहिए और ऐसी कौन सी बड़ी चीजें हैं जो सरकार अक्सर चूक जाती है.
वित्तिय मामलों के जानकार डॉक्टर सुच्चा सिंह गिल ने बेहद आसान भाषा में बताया कि कैसे सरकार को बजट को अलग-अलग विभागों में बांटना होता है और बजट बनाते हुए किन मुख्य बिंदुओं का ध्यान रखना जरूरी होता है.
हमने डॉक्टर सुच्चा सिंह गिल से पूछा कि अलग-अलग विभागों को कितना पैसा देना है, ये सरकार कैसे तय करती है, तो उन्होंने बताया कि जब एक बजट को तैयार किया जाता है सबसे पहले अलग अलग विभागों से प्रपोजल मंगाए जाते हैं. ताकि बजट को लेकर प्राथमिकताओं को तय किया जा सके. इसके बाद वित्त सचिव सभी प्रपोजल और बजट को लेकर असेसमेंट करते हैं. जिसके बाद यह तय किया जाता है कि किस क्षेत्र में कितना पैसा खर्च किया जाना चाहिए और इसके बाद बजट को तैयार किया जाता है. उसके बाद तैयार बजट को पेश किया जाता है.
हर बार हरियाणा की बजट में कहां कमीं रह जाती है?
सुच्चा सिंह गिल ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय के मामले में हरियाणा देश का सबसे उन्नत राज्य है. आर्थिक तौर पर मजबूत होने की वजह से हरियाणा में सातवां वेतन आयोग भी लागू कर दिया गया है. जबकि बहुत से राज्यों में अभी तक इसे लागू नहीं किया जा सका है, लेकिन इसके बावजूद हरियाणा ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स (एचडीआई), स्वास्थ्य, शिक्षा, साफ पानी आदि कई क्षेत्रों में दूसरे राज्यों से पीछे है.