चंडीगढ़: 2014 से भारतीय जनता पार्टी राज्य में शासन कर रही है. 2014 में विधानसभा चुनाव में मनोहर लाल खट्टर राज्य के पहले बीजेपी मुख्यमंत्री बने. कुलदीप बिश्नोई की हरियाणा जनहित कांग्रेस के साथ गठबंधन कर बीजेपी ने हरियाणा में 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा और राज्य में अधिकतम सीटें जीती थीं. हालांकि, पार्टी ने HJC के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया और हरियाणा विधानसभा अकेले लड़ा.
2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने कांग्रेस और INLD को हराकर हरियाणा में 7 सीटें जीतीं. राज्य में कुल 10 संसदीय सीटें हैं, जिनमें से कांग्रेस केवल एक सीट जीतने में सफल रही, जबकि आईएनएलडी ने बाकी की दो सीटों पर कब्जा कर लिया.
हरियाणा में 2014 के लोकसभा चुनाव 10 अप्रैल को हुए थे. बीजेपी को 39,93,527 वोट मिले, जो कुल वोटों का 34.84 प्रतिशत था. जबकि कांग्रेस 22.99 प्रतिशत वोटों के साथ राज्य में 26,34,905 वोट हासिल करने में सफल रही थी. INLD को 24.43 फीसदी वोट शेयर के साथ 27,99,899 वोट मिले. बीजेपी की सहयोगी एचजेसी ने सीट साझा समझौते के अनुसार 2 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसे 7,03,698 वोट 6.14 प्रतिशत मिले. हालांकि, पार्टी ने चुनावों में उसके प्रमुख कुलदीप बिश्नोई अपनी ही सीट से चुनाव हार गए.