चंडीगढ़: हरियाणा सरकार द्वारा बीजेपी नेता रेणू भाटिया (Renu Bhatia) को हरियाणा महिला आयोग का चेयरपर्सन (Haryana Women Commission) का बनाया गया है. इस संबंध में सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
वहीं मौजूदा समय में हरियाणा महिला आयोग की कार्यकारी चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज दलाल (Preeti Bhardwaj Dalal) आयोग की उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. हरियाणा सरकार ने रेणू भाटिया को तीन साल के लिए हरियाणा महिला आयोग का चेयरपर्सन का बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-75 करोड़ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में आशा वर्कर और हरियाणा पुलिस के जवान भी लेंगे भाग- विज
बता दें कि रेणू भाटिया फरीदाबाद की रहने वाली हैं. वे हरियाणा में बीजेपी की प्रवक्ता भी रही हैं. वहीं मौजूदा समय में प्रीति भारद्वाज दलाल आयोग की कार्यकारी चेयरपर्सन थी, उन्हें अब सरकार ने एक साल के लिए उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. इस संबंध में सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरो को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP