चंडीगढ़: कोरोना महामारी एक बार फिर से तेजी से पैर पसार रही है. अब इसके नए वैरिएंट स्ट्रेन के आने के बाद ये और घातक हो गया है. दोगुना तेजी से कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि इस महामारी से कैसे बचा जाए.
चंडीगढ़ पीजीआई के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डॉक्टर सोनू गोयल ने ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत में बताया कि अगर हम कुछ सावधानियों को अपनाएं तो करोना से काफी हद तक बचा जा सकता है.
डॉक्टर सोनू गोयल ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है गाइडलाइन की पालना करना. इसके साथ अगर हम घर में खानपान की आदतों में थोड़ा बदलाव करें तो करोना से बचने की संभावना बढ़ जाती है. डॉक्टर सोनू गोयल ने कहा कि हमें रिफाइंड फूड से बचना चाहिए. क्योंकि ये फैट को बढ़ाता है. इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता पर भी असर पड़ता है.
पहले के टाइम में हमारे बड़े-बुजुर्ग खाने में सरसों के तेल का इस्तेमाल करते थे चाहे वो परांठा हो या फिर सब्जी. सरसों का तेल रिफाइंड तेल के मुकाबले ज्यादा अच्छा होता है. बाकि तेलों के मुकाबले सरसों के तेल रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने की क्षमता ज्यादा होती है.