हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों के लिए वरदान बनी ये संस्थान, जल्द शुरू करेगी ऑक्सीजन की होम डिलीवरी - रेड क्रॉस कोविड अस्पताल फरीदाबाद

कोरोना काल में कई संस्थाएं आगे आकर सरकार की मदद कर रही हैं. इसी कड़ी में रेड क्रॉस सोसायटी की भी कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आई है. रेड क्रॉस की ओर से घर पर आइसोलेट कोरोना मरीजों तक ऑक्सीजन सेलिंडर पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

red cross society help corona patients
कोरोना मरीजों के लिए वरदान बनी ये संस्थान

By

Published : May 7, 2021, 4:40 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में रेड क्रोस सोसायटी एक मुहिम शुरू करने जा रही है, जिसके तहत कोरोना के ऐसे मरीज जो घरों में ही आइसोलेट हैं उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई की जाएगी. इसके लिए एक वेबसाइट 8 मई को शुरू की जा रही है, जिसमें कोई भी व्यक्ति जरूरत के आधार पर डिमांड कर सकता है. रेडक्रॉस के वॉलिंटियर्स मरीज को घर पर भरा हुआ सिलेंडर उपलब्ध करवाएंगे जबकि खाली सिलेंडर वापस लेकर आएंगे.

इसके अलावा रेड क्रॉस की तरफ से फरीदाबाद में 50 बेड का अस्पताल भी शुरू किया जा रहा है, इसकी शुरुआत भी 8 मई से होगी. रेड क्रॉस सोसायटी के महासचिव डॉक्टर डीआर शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि रेड क्रॉस सोसायटी कोरोना काल में प्रदेश में किस तरीके से मदद पहुंचा रही है.

कोरोना मरीजों के लिए वरदान बनी ये संस्थान

ये भी पढ़िए:डॉक्टर्स की कमी पर बड़ा फैसला: प्राइवेट डॉक्टर्स को भारी भरकम वेतन पर हायर करेगी हरियाणा सराकर

रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा के महासचिव डीआर शर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश में रेड क्रॉस सोसायटी के 15000 वॉलिंटियर हैं, जिनमें से 3000 वॉलंटियर घरों में आइसोलेट कोरोना मरीजों के खाली ऑक्सीजन सिलेंडर को भरवाने का काम में करेंगे. ऐसी मुहिम 9 मई से शुरू होने जा रही है. इसके लिए वेबसाइट भी कल से शुरू की जा रही है, जिसके जरिए मदद की गुहार लगाई जा सकती है.

ये भी पढ़िए:खुशखबरी: इस अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू, अब मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा खानपुर और रोहतक PGI

महासचिव डीआर शर्मा ने बताया कि रेड क्रॉस सोसायटी की तरफ से हरियाणा को 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे गए हैं, ये कंसंट्रेटर फ्रांस से आए हैं. इन सभी कंसंट्रेटर को फरीदाबाद में शुरू होने वाले 40 बेड के अस्पताल भेज दिया गया है. इसके अलावा रेड क्रॉस सोसायटी भारत विकास परिषद की सहायता से मिलकर फरीदाबाद मैं ही 50 बेड के अस्पताल का भी निर्माण कर रही है. ये अस्पताल 8 मई को शुरू हो जाएगा और इसका उद्घाटन हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details