चंडीगढ़:कोरोना का असर चारों तरफ देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन खोल जाने के बाद भी हालात अभी काबू में नहीं है. हालांकि हालातों को सामान्य करने का प्रयास लगातार जारी है. भीड़-भाड़ रोकने के लिए सरकार और प्रशासन लगातार काम कर रहा है. इसी के चलते हरियाणा विधानसभा में होने वाली भर्तियां भी रद्द कर दी गई हैं.
हरियाणा विधानसभा सचिवालय में की तरफ से कनिष्ठ अभियंता, अंग्रेजी और हिंदी रिपोर्टर, हिंदी टाइपिस्ट, टेलीफोन अटेंडेंट और चौकीदार समेत रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, मगर भर्ती में होने वाली भीड़-भाड़ को देखते हुए पहले ही भर्तियों को रद्द करने का फैसला ले लिया गया.
इस बारे में विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कोविड-19 से निपटने के लिए जारी निर्देशों का पालन करना जरूरी है. जिसके चलते भर्ती प्रक्रिया को रद्द करना पड़ा है.