चंडीगढ़:हरियाणा में लगातार सुधरते रिकवरी रेट से एक्टिव मरीजों की संख्या घटने लगी है. रिकवरी रेट करीब 85 फीसदी तक पहुंच गया है, जबकि पॉजिटिव रेट और मृत्युदर में निरंतर कमी आ रही है. प्रदेश का कोई जिला ऐसा नहीं है जहां आधे से अधिक मरीज ठीक होकर घरों को न लौट गए हों. अब पूरे प्रदेश में सिर्फ करीब 65 सौ मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं.
कई जिलों में रिकवरी रेट 90 फीसद के पार
हरियाणा में कोरोना को लेकर हॉट स्पाट रहे गुरुग्राम और झज्जर में रिकवरी रेट 90 फीसद के पार पहुंच गया है. जबकि सोनीपत, फरीदाबाद और नूंह भी इस क्लब में शामिल होने की दहलीज पर हैं. भिवानी में रिकवरी रेट 93 फीसद पहुंच गया है. यह पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 804 मरीज ठीक होकर घरों को लौट गए.
आपको बता दें कि प्रदेश में अभी तक कुल 40 हजार 54 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें 33 हजार 444 ठीक हो चुके. छह हजार 143 मरीजों का इलाज चल रहा है. पांच हजार 763 की रिपोर्ट का इंतजार है. पॉजिटिव रेट 5.66 फीसद, रिकवरी रेट 83.50 फीसद और मृत्युदर 1.17 फीसद है। 27 दिन में मामले दोगुने हो रहे. प्रत्येक दस लाख लोगों पर 28 हजार 129 लोगों की जांच की जा रही है.
कुल मामलों में 12वें स्थान पर हरियाणा
वहीं हरियाणा इस लिस्ट में 13वें स्थान पर मौजूद है. संक्रमण से रिकवरी की दर 83.50 प्रतिशत हो गई है. जबकि संक्रमण की दर 5.66 प्रतिशत है. अब प्रदेश में 27 दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है.
प्लाज्मा थैरेपी से भी स्वस्थ हो रहे हैं गंभीर मरीज
आपको बता दें कि प्लाज्मा थेरेपी को एक रेस्क्यू ट्रीटमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. यही वजह है कि डॉक्टरों ने प्लाज्मा थैरेपी की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है. हरियाणा सरकार ने भी विशेष परिस्थितियों में प्लाज्मा थैरेपी का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है.
क्या है प्लाज्मा थैरेपी?
दरअसल जब मरीज कोरोना से ठीक हो जाता है उसमें एंटीबॉडी बनते हैं. यही एंटीबॉडी दूसरे कोरोना संक्रमित के काम आते हैं, जो वायरस को नष्ट करते हैं. इसके लिए कोरोना को मात जे चुके शख्स से ब्लड लिया जाता है. उसके बाद मशीन से फिल्टर कर ब्लड से प्लाज्मा, रेड ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स को अलग कर लिया जाता है. रेड ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स उसी व्यक्ति के शरीर में वापस डाल दिया जाता है, जिसने प्लाज्मा दान किया और प्लाज्मा स्टोर कर लिया जाता है.
हरियाणा में बनाए जा रहे हैं प्लाज्मा बैंक
हरियाणा में भी प्लाज्मा बैंक बनाए जा रहे हैं. प्रदेश के 5 जिले, जिनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, झज्जर और सोनीपत शामिल हैं. जिसमें से रोहतक में प्लाज्मा बैंक शुरू हो चुका है. बाकी सभी जिलों में जल्द ही प्लाज्मा बैंक खोले जाने की उम्मीद है.