चंडीगढ़:यूटी में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है. शुक्रवार को चंडीगढ़ में कोरोना के रिकॉर्ड 422 नए मरीज मिले हैं, जबकि 320 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके अलावा शुक्रवार को चंडीगढ़ में कोरोने से चार लोगों की मौत भी हुई है. वहीं 422 नए मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,213 तक पहुंच चुकी है.
बता दें कि चंडीगढ़ में अभी तक 29,943 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से 393 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 26,337 लोग ठीक हो चुके हैं. चंडीगढ़ में अभी तक 334548 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है, जिनमें से 303559 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.