हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में पहली बार एक दिन में 125 मौतें, हिसार में सबसे ज्यादा 17 मरीजों ने तोड़ा दम - फरीदाबाद कोरोना अपडेट

हरियाणा में अबतक की सबसे ज्यादा 125 मौतें कोरोना की वजह से हुई हैं. सबसे ज्यादा 17 मरीजों ने हिसार में कोरोना से दम तोड़ा है.

125 deaths corona haryana
हरियाणा में कोरोना से रिकॉर्ड 125 मौतें

By

Published : May 1, 2021, 9:46 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को प्रदेश से 13,588 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इन नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 102516 हो गई है.

शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 4099 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 1751, सोनीपत से 920, हिसार से 897, करनाल से 740 और पंचकूला से 446 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

हरियाणा में कोरोना से रिकॉर्ड 125 मौतें

शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 125 लोगों की कोरोना से जान गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा 17 मौतें अकेले हिसार में हुई हैं. इसके अलावा 12-12 मौतें गुरुग्राम, पानीपत और पंचकूला में हुई हैं.

ये भी पढ़िए:बड़ी खबर: हरियाणा में रविवार से हर जिले में शुरू होगा 18 प्लस वैक्सीनेशन

वहीं अगर बात करें कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की तो रविवार को हरियाणा में 8,509 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. सबसे ज्यादा 2,219 मरीज अकेले गुरुग्राम से ठीक हुए हैं. इसके अलावा 1,006 कोरोना मरीज फरीदाबाद से ठीक हुए हैं.

हरियाणा में 1,383 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ से भुवनेश्वर और रांची भेजे गए दो-दो खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर

हरियाणा में अबतक 74,45,273 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं हरियाणा में कोरोना से ठीक होने का रेट भी लगातार घट रहा है. अब रिकवरी रेट गिरकर 78.70 फीसदी पर पहुंच गया है. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 1,383 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details