हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन से डरी सरकार पंचायत चुनाव में कर रही देरी ? - हरियाणा पंचायत चुनाव अपडेट

हरियाणा में पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो चुका है, लेकिन अभी तक चुनाव की तारीख तय नहीं की गई है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सरकार किसान आंदोलन से डरी हुई है इसलिए चुनाव में जानबूझकर देरी कर रही है. इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं पंचायत चुनाव में देरी के क्या हैं बड़े कारण.

panchayat elections in haryana
panchayat elections in haryana

By

Published : Mar 3, 2021, 7:06 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 4:33 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार पंचायत चुनाव में लगातार देरी कर रही है. हरियाणा की पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो चुका है, लेकिन अभी तक चुनाव की तारीख तय नहीं की गई है. जबकि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से लेकर कई मंत्री तक चुनाव की नोटिफिकेशन जल्द जारी करने की बात कह चुके हैं.

सीएम के बयान से बढ़ी सरगर्मी

वहीं इसी बीच सीएम खट्टर के ताजा बयान ने पंचायत चुनाव को लेकर राज्य में सरगर्मी बढ़ा दी है. सीएम ने कहा कि अभी पंचायत चुनाव कराने का वातावरण नहीं है, इसलिए अभी ये चुनाव नहीं होंगे. अगर ऐसे वातावरण में चुनाव कराए जाएं तो लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन होगा.

राजनीतिक गलियारों में चर्चा था कि किसान आंदोलन के चलते सरकार जानबूझकर पंचायत चुनाव में देरी कर रही है, सीएम के बयान के बाद साफ हो गया कि सरकार कहीं ना कहीं किसान आंदोलन से डरी हुई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पंचायत चुनाव के लिए जल्द होगी नोटिफिकेशन जारी: दुष्यंत चौटाला

पंचायत चुनाव में हो रही देरी को लेकर हमने वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक मामलों के जानकार डॉ. सुरेंद्र धीमान से बातचीत की. जिन्होंने पंचायत चुनाव में देरी का मुख्य कारण किसान आंदोलन बताया और साथ ही दो कारण और बताए.

वरिष्ठ पत्रकार ने चुनाव में देरी के दो कारण और बताए

उन्होंने पहला कारण बताते हुए कहा कि पंचायतों की जो लिस्ट तैयार की जानी थी वो अंग्रेजी वर्णमाला के तहत तय की जानी थी. पंचायतों की लिस्ट ए से लेकर जेड तक बढ़ाई जानी थी. ये मामला मुख्यमंत्री तक भी पहुंचा दिया गया था, लेकिन ये समय पर फाइनल नहीं हो पाया.

वहीं दूसरा कारण ये था कि सरकार को प्रदेश में नई पंचायतें बनानी थी. सरकार की ओर से प्रदेश में 106 नई पंचायतें बनाई भी गई, लेकिन उनके नामकरण से लेकर चुनाव तक 55 दिन का समय लगना था, लेकिन 23 फरवरी तक 55 दिन पूरे नहीं हो सकते थे इसलिए चुनाव में देरी भी तय थी.

किसान आंदोलन को माना देरी का मुख्य कारण

वरिष्ठ पत्रकार ने पंचायतों की लिस्ट में देरी और नई पंचायतों का समय पर नामकरण ना होना जैसे दो बड़े कारण बताए, लेकिन उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि अनाधिकारिक तौर पर बात करें तो सरकार ने कहीं ना कहीं ये माना है कि चुनाव किसान आंदोलन की वजह से टाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अभी पंचायत चुनाव कराने का वातावरण नहीं है- CM मनोहर लाल

किसान आंदोलन दिल्ली की सीमा से निकलकर हरियाणा के गांव-गांव में पहुंच चुका है और पंचायत चुनाव भी गांव में ही होने हैं इसलिए सरकार को ये लगता है कि आंदोलन की वजह से कहीं मतदाता उनके खिलाफ मतदान ना करें.

पूर्व सरपंचों और ग्रामीणों में नाराजगी

वहीं दूसरी ओर समय पर चुनाव ना होने से पूर्व सरपंचों और ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि सरकार जानबूझकर चुनाव में देरी कर रही है. सरकार को लगता है कि जब किसान आंदोलन खत्म हो जाएगा तो तब चुनाव करवा लेंगे, लेकिन साफ दिख रहा है कि सरकार डर रही है.

गेहूं कटाई का भी इंतजार कर रही सरकार !

एक चर्चा ये भी है कि सरकार गेहूं की कटाई का इंतजार कर रही है. गेहूं की कटाई और मंडियों में खरीद का सीजन 1 अप्रैल से 25 मई तक चलता है. सरकार मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले 2 सप्ताह में चुनाव करवा सकती है.

हाईकोर्ट भी जा सकता है मामला

सरकार के पास तब तक के लिए पर्याप्त समय है. सरकार ये मानकर चल रही है कि तब तक किसान आंदोलन समाप्त हो जाएगा और सरकार के खिलाफ जो माहौल है वह भी खत्म हो जाएगा. अगर तब तक किसान आंदोलन समाप्त नहीं होता है और सरकार तब भी पंचायत चुनाव कराने में अनावश्यक देरी करती है ये मामला हाईकोर्ट तक भी जा सकता है.

दिल्ली उपचुनावों में भी दिखा किसान आंदोलन का असर !

पंचायत चुनाव में देरी के कई कारण सामने आ रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ा कारण कहीं ना कहीं किसान आंदोलन ही है. जिसका असर हमें दिल्ली में एमसीडी के उपचुनावों में भी देखने को मिला जहां बीजेपी अपना खाता भी नहीं खोल पाई. साफ जाहिर है कि उत्तर भारत में बीजेपी के खिलाफ माहौल बना हुआ है ऐसे में किसानों से डरी हुई बीजेपी हरियाणा समेत बाकी उत्तरी राज्यों में जहां भी चुनाव होने हैं वहां पर देरी जरूर करेगी.

ये भी पढ़ें- सिरसा: पंचायतों का कार्यकाल खत्म, बीडीपीओ को सौंपा गया चार्ज

Last Updated : Sep 11, 2021, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details